हम बात करेंगे उन तीन भारतीय खिलाडियों के बारे में जिन्होंने वन डे क्रिकेट सबसे तेज़ 5000 रन बनाये हैं .
आइए जानते हैं भारत के इन धुरंधरों को
पहले नंबर पर आते हैं भारतीय टीम के कप्तान और आईसीसी वन डे रैंकिंग में नंबर 1 पर काबिज़ किंग कोहली , विराट कोहली ने 114 पारियों में 5,005 रन बनाकर यह विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
दुसरे स्थान पर हैं हमारे गब्बर यानी शिखर धवन.धवन ने यह उपलब्धि 118 पारियों में हांसिल की . भारत के इस बाएं हाथ के ओपनर ने 118 पारियों में 5065 रन बनाये.
तीसरे नंबर पर आते हैं भारत के पूर्व कप्तान और वर्तमान में बीसीसीआई के प्रेसिडेंट सौरभ गांगुली . बाएं हाथ के इस दिग्गज बल्लेबाज ने 126 पारियों में 5055 रन बनाकर यह कीर्तिमान अपने नाम किया था .