Placeholder canvas

हार के बाद BCCI ने उठाया बड़ा कदम, न्यूजीलैंड दौरे के लिए हो गई दिग्गजों की छुट्टी

Bihari News

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमा लिया है. जॉस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम ने मेलबर्न में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया. इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेटों से हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था. अब भारतीय टीम न्यूजीलैंड पहुंच चुकी है. यहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे पर भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव हुआ हैं. बड़े खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी हो गई है साथ ही कोच राहुल द्रविड़ को भी आराम दिया गया है. इस दौरे पर टीम इंडिया के कोच हैं पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और वर्तमान में जो नेशनल क्रिकेट अकैडमी (NCA) के अध्यक्ष हैं VVS Laxman. टीम की कप्तानी करेंगे स्टार ऑलराउंडर Hardik Pandya और उनके डेप्युटी होंगे युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज Rishabh Pant. इस लेख में हम आपको भारत के आगामी न्यूजीलैंड दौरे के बारे में सबकुछ बताएंगे.

सबसे पहले आपको बता देते हैं कब-कब मुकाबले खेले जाएंगे. पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 18 नवंबर से हो रही है. भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल कुछ इस प्रकार है.
1st T20i – शुक्रवार, 18 नवंबर (स्काई स्टेडियम, विलिंग्टन)
2nd T20i – रविवार, 20 नवंबर (बे ओवल स्टेडियम, माउंट मौंगआनुआइ)
3rd T20i – मंगलवार, 22 नवंबर ( मेकलीन पार्क, नेपिअर)

इसके बाद 25 नवंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी. वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल कुछ इस प्रकार है –
शुक्रवार, 25 नवंबर (ईडन पार्क, ऑकलैंड) – 1st ODI
रविवार, 27 नवंबर (सेडअन पार्क, हेमिल्टन) – 2nd ODI
बुधवार, 30 नवंबर(हेगली ओवल, क्राइस्टचर्च) – 3rd ODI.

आपको बता दें कि टी20 मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से शुरू होंगे जबकि वनडे मुकाबले भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे से शुरू होंगे.
अभी हाल ही में संपन्न हुए ICC T20 वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड दोनों अलग-अलग ग्रुप में थे. इंडिया ग्रुप -2 में था जबकि न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप-1 में थी. दोनों टीमों ने आखिरी बार पिछले साल नवंबर में टी20 सीरीज खेली थी, जिसमें भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 3-0 से पीटा था.


अब बात करते हैं आगामी न्यूजीलैंड सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड की. टी20 सीरीज की कप्तानी, जैसा मैंने पहले आपको बताया हार्दिक पंड्या करेंगे वहीं वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान Shikhar Dhawan(शिखर धवन) के हाथों में होगी. टीम के स्टार खिलाड़ी Rohit Sharma(रोहित शर्मा), Virat Kohli(विराट कोहली), Mohammad Shami(मोहम्मद शमी), Ravichandran Ashwin(रविचंद्रन अश्विन) आदि को आराम दिया गया है. अनुभवी विकेटकीपर-बलेबाज Dinesh Karthik(दिनेश कार्तिक) की टीम से छुट्टी हो गई है. अब उनकी वापसी दोबारा से टीम इंडिया में मुश्किल लग रही है.

India’s T20I Squad for India tour of New Zealand 2022:(न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टी20आई सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड कुछ इस प्रकार है ) Hardik Pandya (C), Shubman Gill, Suryakumar Yadav, Shreyas Iyer, Deepak Hooda, Washington Sundar, Rishabh Pant, Ishan Kishan, Sanju Samson, Yuzvendra Chahal, Kuldeep Yadav, Harshal Patel, Mohammed Siraj, Bhuvneshwar Kumar, Arshdeep Singh, Umran Malik.

अब बात वनडे स्क्वाड के बारे में, वनडे टीम भी बिलकुल अलग होगी दोस्तों. शिखर धवन टीम की अगुवाई करेंगे. Shubhman Gill(शुभमन गिल) की टीम में एंट्री हुई है वहीं Washington Sundar(वाशिंगटन सुंदर) और Deepak Chahar(दीपक चाहर) भी इंजरी के बाद वापसी करते हुए नजर आएँगे. Sanju Samson(संजू सैमसन) का नाम भी स्क्वाड में शामिल है. नए खिलाड़ियों में Kuldeep Sen(कुलदीप सेन), Shahbaz Ahmed(शाहबाज अहमद) और Umran Malik(उमरान मलिक) का नाम है. इसके अलावा स्पिनर Kuldeep Yadav(कुलदीप यादव) भी वनडे स्क्वाड में शामिल हैं.

India’s ODI Squad for India tour of New Zealand 2022(न्यूजीलैंड दौरे पर भारत का वनडे स्क्वाड) : Shikhar Dhawan (C), Shubman Gill, Suryakumar Yadav, Shreyas Iyer, Deepak Hooda, Washington Sundar, Shahbaz Ahmed, Rishabh Pant, Sanju Samson, Shardul Thakur, Yuzvendra Chahal, Kuldeep Yadav, Arshdeep Singh, Deepak Chahar, Umran Malik, Kuldeep Sen.

टीम देखकर तो बड़ा अच्छा लग रहा है क्योंकि नए खिलाड़ियों को मौका मिला है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत का अभियान असफल होने के बाद यह फैसला सही भी लग रहा है. उम्मीद है भारतीय टीम 2022 टी20 वर्ल्ड कप से सबक लेकर नए जोश और नए प्लान के साथ आगे बढ़ेगी. चूंकि अगले साल यानी 2023 में वनडे वर्ल्ड कप भी खेली जानी है, उस लिहाज से टीम को अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. आप न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया में हुए बदलाव से कितने संतुष्ट हैं ? कमेंट में बताएं.

Leave a Comment