अब ट्रेन में सफ़र के दौरान डायबिटीज मरीजों से लेकर बच्चों को मिलेगी ये ख़ास सुविधा
IRCTC Food: भारतीय रेलवे हमारे देश में यात्रा का सबसे महत्वपूर्ण साधन है. छोटे वर्ग के लोग हों या बड़े वर्ग के सभी ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते हैं. रेलवे का जाल हमारे देश के सुदूर से सुदूर इलाके में भी फैला हुआ है. सफ़र लम्बी हो या छोटी हर रोज करोड़ों यात्री ट्रेन से सफ़र करते हैं. करोड़ों यात्रियों के विश्वास को देखते हुए रेलवे भी अपने यात्रियों का ख़ास ख्याल रखती है. लम्बे सफ़र में ट्रेन हमें भोजन की सुविधा भी (train me khana order)उपलब्ध करवाती है. कई बार ट्रेन में अच्छे क्वालिटी का भोजन नहीं मिलने की भी यात्रियों की शिकायत रहती है. इस वजह से लोग अपने घरों से भी सफ़र के दौरान भोजन ले जाते हैं. लेकिन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड यानी IRCTC (IRCTC Food)ट्रेन में अक्सर यात्रियों के लिए अच्छे से अच्छे क्वालिटी का खाना देने की कोशिश करता है. अब इसी कड़ी में IRCTC ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिससे लाखों यात्रियों को सीधे फायदा होगा.
गुणवत्तापूर्ण भोजन के साथ स्वस्थ भोजन देने की कर रहा कोशिश
दरअसल रेलवे यात्रियों को उनके अनुसार सहीं भोजन मिले IRCTC इसकी कोशिश कर रहा है. इसके तहत IRCTC अपने मेनू में हेल्दी फ़ूड को ऐड कर रहा है. जिससे ट्रेन से सफ़र के दौरान बच्चे हो या बुजुर्ग या किसी तरह के दिल की बीमारी, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारी से ग्रसित मरीज. इन सभी को फायदा होगा. इनके मुताबिक अब IRCTC अपने स्पेशल मेनू को भी डिजाईन कर रहा. ताकि सफ़र के दौरान ऐसे लोगों के लिए सहीं और हेल्दी भोजन की चिंता न करनी पड़े और गरमा–गरम खाना ट्रेन के सफ़र में उन्हें आसानी से मिल सके. यहाँ तक की किसी विशेष धर्म को मानने वाले लोग जो अपने भोजन में लहसुन प्याज आदि का इस्तेमाल नहीं करते या किसी तरह के त्यौहार में भोजन में इन चीजों को शामिल करने से बचते हैं, ये उनके लिए भी काफी फायदेमंद होने वाली है. इसके अलावे IRCTC अपने मेनू में लोकल फ़ूड भी अब ऐड करेगा. जिससे स्थानीय भोजन को भी बढ़ावा मिल सकेगा.
स्पेशल मेनू के तहत मिलेगी कस्टमाइज थाली
इस स्पेशल मेनू के तहत यात्रियों को कस्टमाइज थाली की सुविधा भी दी जाएगी. जिससे वो अपनी सुविधा अनुसार भोजन मंगवा सके. कई लोगों को IRCTC के इस स्पेशल मेनू (IRCTC Food) के बारे में सुनकर हीं महंगा लग रहा होगा. लेकिन आपको बता दें कि इस स्पेशल मेनू को आपके बजट को ध्यान में रखकर हीं तैयार किया जा रहा है. साथ हीं क्वालिटी से भी किसी तरह का समझौता नहीं किया जायेगा. IRCTC का मेनू मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में पहले जैसा हीं रहने वाला है. जिसमें जनता भोजन के मुताबिक यात्रियों को पूरी, सब्जी, आचार, चाय दिए जायेंगे. हालाँकि इस मेनू से अलग यदि आप भोजन ऑर्डर करते हैं तो इसका प्राइस IRCTC अपने स्तर से तय करेगा.
डायबिटीज मरीजों को ट्रेन से यात्रा में मिलेगी राहत
IRCTC Food:IRCTC के इस फैसले से कई मरीजों को ट्रेन से यात्रा के दौरान राहत मिलेगी. खासकर डायबिटीज यात्रियों को. क्योंकि दिन–प्रतिदिन डायबिटीज यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो रही है. इसकी वजह है बढ़ते शहरीकरण, जीवनशैली में बदलाव, शारीरिक गतिविधियों का कम होना और सबसे जरुरी खान–पान पर ध्यान नहीं देना. जिस वजह से डायबिटीज के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आज के समय में डायबिटीज होना आम हो गया है. इसी को देखते हुए ट्रेन में अब मरीजों को भी ध्यान में रखकर खाना दिया जायेगा. यानी डायबिटीज मरीजों को शुगर फ्री भोजन दिया जायेगा. उम्मीद है कि IRCTC के इस कोशिश से यात्रियों द्वारा ट्रेन में भोजन (train journey)को लेकर की जाने वाली शिकायत दूर हो और वे अच्छे भोजन के साथ ट्रेन में अपने लम्बे सफ़र का आनंद ले सकें.
देश में 90 के दशक वाली ट्रेनों की जगह लेंगी हाइड्रोजन ट्रेनें