IRCTC Super App: भारतीय रेलवे जल्द ही लॉन्च करेगा सुपर ऐप, यात्रियों को मिलेगी एक ही जगह कई सुविधाएं

लॉन्च होगा सुपर ऐप

IRCTC Super App: त्योहारों को लेकर अक्सर बहुत सारे लोगों को रेलवे (railway) की टिकेट नहीं मिल पाती है. चूंकि, त्योहारों के समय टिकेट को लेकर काफ़ी ज़्यादा मारामारी होती रहती है. यहां तक कि एजेंट भी टिकेट बना कर नहीं दे पाते हैं. इन सारी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे जल्द ही एक सुपर ऐप को लॉन्च करने वाला है. भारतीय रेलवे के इस सुपर ऐप में यात्रियों को कई सारी सुविधाएं एक ही जगह मिल जायेंगी. ये ऐप यात्रियों के लिए ऑल इन वन ऐप साबित होगा जो कि आईआरसीटीसी ऐप से अलग होगा. इस ऐप के माध्यम से यात्री टिकेट बुकिंग, प्लेटफार्म पर ट्रेन की जानकारी, खाने और ट्रेन के चलने की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल कर पाएंगे. रेलवे के अधिकारियों द्वारा यह बताया गया है कि इस ऐप को CRIS यानी सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम विकसित कर रहा है. इस सुपर मोबाइल ऐप को IRCTC यानी इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन के साथ जोड़ा जाएगा. इस ऐप की मदद से यात्रियों को नया अनुभव मिलेगा और उनकी यात्रा आसान हो जायेगी.

10 करोड़ से ज़्यादा है IRCTC के डाउनलोडस

भारतीय रेलवे सुपर ऐप को इस साल के आख़िरी महीने दिसम्बर में लॉन्च करने का विचार कर रहा है. इस ऐप में बहुत से मौजूदा ऐप्स और वेबसाइटस की सुविधाओं को एक साथ जोड़ा जायेगा. मौजूदा समय में यात्री IRCTC रेल कनेक्ट, IRCTC केटरिंग फ़ूड ऑन ट्रैक, रेल मदद, UTS और नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम जैसे ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं. बता दें कि इन सभी ऐप्स को भारतीय रेलवे के नए सुपर ऐप में भी उपलब्ध कराया जाएगा. यहां तक कि ये ऐप स्मार्टफ़ोन में जगह भी कम लेगा. भारतीय रेलवे का लोकप्रिय ऐप IRCTC रेल कनेक्ट है. IRCTC रेल कनेक्ट के 10 करोड़ से ज़्यादा डाउनलोडस है. IRCTC रेल कनेक्ट ऐप आरक्षित रेल टिकेट बुकिंग करने के लिए एकमात्र प्लेटफार्म है. भारतीय रेलवे द्वारा जल्द लॉन्च होने वाला IRCTC सुपर ऐप कमाई का अच्छा ज़रिया बन सकता है.

1,111.26 करोड़ रूपए का नेट प्रॉफिट

भारतीय रेलवे इस ऐप के ज़रिए यात्रियों को होने वाली परेशानियों को कम करने की कोशिश कर रहा है. ख़ासतौर से त्योहारों में बड़ी संख्या में लोग एक राज्य से दूसरे राज्य जाने के लिए सफ़र करते हैं और इस वजह से लोगों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है. यात्रियों की समस्या का निवारण करने के लिए इस नए सुपर ऐप को लॉन्च किया जा रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि IRCTC का साल 2023-24 के लिए नेट प्रॉफिट 1,111.26 करोड़ रूपए था. इसमें से 30.33% आय सिर्फ़ टिकेट बुकिंग हुई थी. जबकि, UTS को 1 करोड़ से ज़्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. ये प्लेटफार्म टिकेट और सीजन पास देने के लिए केन्द्रित है.

Also read: Get Rid of Rats: कार में घुस गए हैं चूहे, तो छुटकारा पाने के लिए आज़मायें ये टिप्स 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *