Duleep Trophy 2024: ईशान किशन की उम्मीद हुई चकनाचूर, क्या नहीं खेल पाएंगे दलीप ट्रॉफी 2024
लम्बे समय से हैं टीम से बाहर
Duleep Trophy 2024: टीम इंडिया की तरफ़ से खेलने वाले बायें हाथ के बल्लेबाज़ और विकेटकीपर (wicket-keeper) ईशान किशन की क़िस्मत कुछ ख़ास उनका साथ नहीं दे पा रही है. और इसकी क़ीमत शायद अब ईशान को चुकानी पड़ सकती है. आपको बता दें कि ईशान किशन काफ़ी लम्बे समय से नेशनल टीम से बाहर चल रहे हैं. हालांकि, टीम में वापस आने के लिए सेलेक्टेर्स ने ईशान को घरेलु क्रिकेट खेलने की हिदायत भी दी थी मगर ईशान ने उनके सलाह को अनसुना कर दिया.
BCCI के कॉन्ट्रैक्ट से हुए बाहर
असल में, ईशान किशन अपने मानसिक तनाव के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट से कुछ वक़्त के लिए दूरी बना ली थी. उन्होंने पिछला रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट नहीं खेला था और इसके बदले उन्हें ख़ामियाज़ा भी भुगतना पड़ा. ईशान को BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से निकाल दिया गया. मौजूदा समय में एक घरेलु क्रिकेट खेलने से ही ईशान की वापसी टीम इंडिया में हो सकती थी लेकिन अब उनकी उम्मीदें फिर से टूटती नज़र आ रही है. इधर होने वाले दलीप ट्रॉफी 2024 में खेल कर ईशान के टीम इंडिया में लौटने का हौंसला बुलंद हो गया था मगर अब भी आशंका है कि वह खेल पाएंगे या नहीं. दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट खेलने के बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश के साथ दो मैंचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है. ऐसी परिस्थिति में टीम इंडिया के लिए दलीप ट्रॉफी को हासिल करना बहुत ज़रूरी हो जाता है.
ईशान की जगह ले सकते हैं संजू
क्रिकबज़ की एक रिपोर्ट के हिसाब से ईशान किशन(Ishaan Kishan) को एक मैच के दौरान चोट लग गयी है जिसकी वजह से हो सकता है कि वह दलीप ट्रॉफी का शुरूआती मैच नहीं खेल पाएंगे. वैसे उन्हें चोट कहां पर लगी है, इस बात का ख़ुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. इस ख़बर से ईशान के फैन्स काफ़ी दुखी हैं. ईशान बुची बाबू टूर्नामेंट (buchi babu tournament) में भी झारखण्ड के लिए केवल दो ही मैच खेल पाए थे. ईशान की चोट की ख़बर से उनकी जगह क्रिकेटर संजू सैमसन ले सकते हैं. फिल्हाल, संजू अभी दलीप ट्रॉफी के लिए घोषित हुई किसी भी टीम का हिस्सा नहीं है. यह एक सुनहरा अवसर साबित हो सकता है संजू सैमसन के लिए.
Also read: “क्रिकेट के 6 अनोखे गेंदबाज जिन्होंने कभी नो बॉल नहीं फेंकी”