Ishan Kishan Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में ईशान किशन ने बनाया ताबड़तोड़ शतक का रिकॉर्ड, पहले मुक़ाबले में थे बाहर
धड़ाधड़ बल्लेबाज़ी से बनाया शतक
Ishan Kishan Duleep Trophy: बायें हाथ के बल्लेबाज (cricketer) ईशान किशन ने आख़िरकार अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत ही लिया. दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में ईशान ने शतक (century) बना कर अपने आप को जानदार बल्लेबाज़ साबित कर दिया है. तेज़ रफ़्तार से बल्लेबाजी करने वाले ईशान किशन ने इस टूर्नामेंट में धड़ाधड़ बल्लेबाज़ी करते हुए शतक कायम कर लिया है. इस टूर्नामेंट में ईशान इंडिया सी की तरफ़ से खेल रहे हैं और उन्होंने इंडिया बी के विरुद्ध सेंचुरी बनायीं है. ख़ास बात यह है कि इंडिया सी टीम ने अपने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को चोटिल (injured) होने के कारण खो दिया था, वह मैच की दूसरी ही गेंद पर रिटायर्ड हार्ट हो गए थे मगर बावजूद इसके भी ईशान किशन ने जमकर शतक को पूरा किया. क़रीब 90 के स्ट्राइक रेट पर ईशान किशान ने सेंचुरी बनायीं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ईशान का यह 7वां शतक था. यह शतक इसलिए भी ख़ास है क्यों कि ईशान किशन ने 2 साल बाद फर्स्ट क्लास में शतक का रिकॉर्ड बनाया है.
पहले मैच में थे बाहर
ईशान किशन इससे पहले हुए मैच में नहीं खेल पाए थे. बीसीसीआई (BCCI) द्वारा ईशान किशन के लिए एक बयान दिया गया है जिसमे बताया गया कि बल्लेबाज़ ईशान किशन को ऑल इंडिया बुची बाबू टूर्नामेंट के दौरान कमर में चोट लग गयी थी जिसके कारणवश दलीप ट्रॉफी के पहले चरण में ईशान किशन को शामिल नहीं किया गया था मगर उनके ठीक होते ही मैच में उनकी वापसी हो गयी है. खेल में ईशान ने अपना जलवा बिखेर दिया. उन्होंने इंडिया बी के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए. ख़ासतौर से ईशान अपना निशाना स्पिनर्स (spinners) पर साधे रहे. उन्होंने वॉशिंगटन सुन्दर के हल्के गेंदों को भी हिला कर रख दिया. बता दें कि ईशान किशन ने 111 रनों की पारी खेली है.
दलीप ट्रॉफी है अहम
दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट (Duleep Trophy Tournament) ईशान किशन के लिए बहुत ही ज़्यादा मायने रखता है. क्यों कि बीते लम्बे समय से ईशान टीम इंडिया से बाहर थे. अगर इस टूर्नामेंट में वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनकी बेहतरी के लिए अच्छा साबित होगा. भारतीय सेलेक्टोर्स उनके बारे में आगे सोच पायेंगे. हाल ही में हुए बुच्ची बाबू टूर्नामेंट में भी ईशान ने अपनी बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया था. हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज में उन्हें नहीं लिया गया था पर अभी टी20 सीरीज होना बाक़ी है. टी20 सीरीज की तीनों मैच के लिए टीम इंडिया में अपना स्थान बनाना, ईशान किशन का सबसे बड़ा मकसद होगा.