एक बार फिर से भारतीय टीम में ईशान किशन की हो सकती है वापसी!
बिहार के रहने वाले भारतीय टीम के विकेटकीपर ईशान किशन लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. लेकिन एक बार फिर से उनके भारतीय टीम में वापसी की उम्मीदें बढ़ चुकी हैं. आपको याद होगा पिछले साल नवम्बर में हीं इन्होने भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 मैच में खेला था और यह इनका आखिरी मैच रहा. इस मैच के बाद इन्हें दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए टीम में भी शामिल किया गया था. लेकिन किसी व्यक्तिगत कारण से ईशान टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं हुए और वापस भारत आ गये. इस दौरान इन्होने मानसिक थकान का हवाला दिया था. आगे इन्होने रणजी ट्रॉफी मैच भी छोड़ दिया.
ईशान के इस रवैये को देख BCCI ने भी इन्हें केन्द्रीय अनुबंध सूची से हटाने का फैसला लिया. इस दौरान भारतीय टीम के मुख्य कोच रहे राहुल द्रविड़ ने भी ईशान को साफ़ तौर पर सुझाव दिया था. द्रविड़ ने कहा था कि यदि ईशान भारतीय टीम में वापसी चाहते हैं, तो उन्हें इसके लिए घरेलू मैच में शामिल होना चाहिए. वहां वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे, तो उन्हें टीम में वापसी का भी मौका मिल सकेगा. बावजूद इसके ईशान अपने फैसले पर अड़े रहे. इस वजह से इन्हें कई आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा. हालाँकि इस दौरान ईशान आईपीएल में खेलते नज़र आयें.
लेकिन अब ईशान किशन अपना फैसला और मूड बदलते नज़र आ रहे हैं. लम्बे समय से घरेलू क्रिकेट से दूरी बनाने के बाद उन्होंने झारखंड की तरफ से खेलने का फैसला लिया है. ईशान किशन को लेकर इस वक्त एक बड़ी अपडेट यह सामने आई है कि वे बुची बाबू ट्रॉफी में झारखंड की टीम की कप्तानी करेंगे. 15 अगस्त से यह टूर्नामेंट भी शुरू होने जा रही है. जहाँ बुची बाबू ट्रॉफी में ईशान कप्तानी करते नज़र आयेंगे. इस दौरान वे झारखंड की टीम से चेन्नई में जुड़ेंगे. आने वाले कुछ हीं समय में टीम इंडिया बांग्लादेश, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया तीनों टीमों के खिलाफ कुल 10 टेस्ट मैच खेलने वाली है. यदि ईशान ने घरेलू क्रिकेट टीम में अच्छा प्रदर्शन किया तो पूरी उम्मीद है कि उन्हें भारतीय टीम में वापस लिया जाए.
जिस बुच्ची बाबू टूर्नामेंट में ईशान शामिल हो रहे हैं, वह 15 अगस्त से शुरू है और इसका सेमीफाइनल मुकाबला 2 सितम्बर वहीँ फाइनल मुकाबला 8 सितम्बर को होगा. यह मैच चार दिवसीय है. इस मुकाबले में 12 टीमें हिस्सा लेंगी. सभी टीमों को चार ग्रुप में बाँट दिया जायेगा. पहले ग्रुप में झारखंड, मध्य प्रदेश और हैदराबाद की टीम रहेगी. ग्रुप बी में रेलवे, गुजरात और तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन प्रेसिडेंट एलेवेन की टीम होगी. ग्रुप सी में मुंबई, हरियाणा और TNCA एलेवेन की टीम खेलेगी और वहीँ ग्रुप डी में जम्मू कश्मीर, छतीसगढ़ और बड़ौदा की टीम हिस्सा लेगी.
जो लोग ईशान किशन के फैन्स हैं, उनके लिए यह अच्छी खबर हो सकती है. क्योंकि यदि ईशान घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो इनकी वापसी भारतीय टीम में होने की पूरी उम्मीद है.