बिहार में उपचुनाव के बाद एक बार फिर से बयानों का दौर तेज हो गया है। राजद नेता भाई वीरेंद्र ने एक अपने एक बयान से NDA में भूचाल ला दिया है। राजद प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने दावा किया है कि ‘रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा जल्द महागठबन्धन में शामिल होने जा रहे है। ‘
राजद प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये कहा कि ‘रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इसी महीने महागठबंधन में शामिल होंगे। उन्होंने दावा किया है कि उपेंद्र से बातचीत हो गई है और उन्होंने इस बात के लिए हामी भी भर दी है ,बस कुछ औपचारिकता पूरी करने है जो इसी महीने पूरी कर ली जायेगी।’