सहरसा जेल में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन से मिलने पहुंचें राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी पर जदयू ने करारा प्रहार किया है.
जदयू प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि एक तरफ राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भ्रष्टाचार के मामले में जेल में सजा काट रहे हैं तो उधर उनकी पार्टी के बाबा हत्या के मामले में सजा काट रहे एक अपराधी से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
नीरज ने कहा कि राजद के लिए अब यही दिन बाकी रह गया था. अदालत और जेल के बाहर भी कोई दुनिया है लेकिन राजद के यही संस्कार है.
लालू प्रसाद और आनंद मोहन पर तंज कसते हुए जदयू प्रवक्ता ने कहा जैसी करनी वैसी भरनी.
इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर जदयू प्रवक्ता की खूब खिंचाई हुई.
आनंद मोहन समर्थकों ने कहा कि इन्हीं आनंद मोहन के घर जाकर नीतीश कुमार ने उनकी मां के पांव छुए थें और कहा था कि आनंद मोहन को झूठे केस में साजिश के तहत फंसाया गया है.