Jio Airtel Network: Jio-Airtel यूजर्स को लग सकता है झटका, रिचार्ज करने से पहले ये जान लें

ओपनसिग्नल की रिपोर्ट ने किया ख़ुलासा

Jio Airtel Network: फ़ास्ट नेटवर्क (fast network) और तेज़ इंटरनेट स्पीड के लिए ठीक 2 साल पहले भारत में टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (jio) और एयरटेल (airtel) ने अपने 70 करोड़ से भी ज़्यादा यूजर्स के लिए 5G सर्विस को लॉन्च किया था. लेकिन, इस 5G सर्विस से जुड़ी कुछ बेहद निराशाजनक ख़बरों का ख़ुलासा हुआ है. बता दें कि हाल ही में आई ओपनसिग्नल (opensignal) की एक रिपोर्ट (report) में पता चला है कि अभी से 2 साल पहले यानी 2022 में जब जियो व एयरटेल, दोनों कंपनियों ने अपनीअपनी 5G सर्विस की शुरुआत की थी, तो उस वक़्त दोनों कंपनियों ने 1Gbps तक की तेज़ इन्टरनेट स्पीड देने का वायदा किया था. मगर दोनों ही कंपनियों के यूजर्स को अब बहुत कम इन्टरनेट स्पीड मिल रही है. इससे यूजर्स बेहद ही खफ़ा हैं. कंपनियों द्वारा 5G सर्विस लॉन्च करते समय स्पीड औसतन 300 Mbps से 400 Mbps तक की थी. जैसेजैसे 5G सर्विस का इस्तेमाल ज़्यादा से ज़्यादा लोग करने लगे हैं, नेटवर्क कंजेशन की समस्या उत्पन्न होने लगी है. अनलिमिटेड डेटा प्लान्स मिलने से और 5G यूजर्स की संख्या बढ़ जाने से इंटरनेट की स्पीड पर नकारत्मक प्रभाव पड़ रहा है.

16 प्रतिशत ही हैं 5G यूजर्स

ओपनसिग्नल की रिपोर्ट में यह ख़ुलासा हुआ है कि मात्र 16 प्रतिशत 5G यूजर्स ही कम ट्रैफिक वाले 700 MHz फ़्रीक्वेंसी का इस्तेमाल कर रहे हैं. वही, 84 प्रतिशत यूजर्स 3.5 GHz बैंड का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसमें कि सबसे अधिक ट्रैफिक है. वैसे अभी एयरटेल यूजर्स को तक़रीबन 240 Mbps की इन्टरनेट स्पीड मिल रही है. दूसरी ओर जियो यूजर्स को औसतन 225 Mbps की इन्टरनेट स्पीड मिल रही है. इस लिहाज़ से, एयरटेल की 5G डाउनलोड स्पीड, रिलायंस जियो की अपेक्षा में 6.6 प्रतिशत तेज़ है. ओपनसिग्नल की इस रिपोर्ट में जून महीने से लेकर अगस्त तक के डेटा को शामिल किया गया है. रिपोर्ट में प्रमुख टेलिकॉम कंपनिया जैसे कि एयरटेल, जियो, आदि शामिल हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वोडाफ़ोनआइडिया और बीएसएनएल अभी भी ट्रायल फेज़ में ही चल रहे हैं. इसलिए भारत में एयरटेल और जियो ही मुख्य रूप से रोलआउट को लीड कर रहे हैं. भारत में एयरटेल को उसकी 5G सर्विस के लिए लीडिंग प्रोवाइडर के तौर पर मान्यता भी दी जा चुकी है. इसमें एयरटेल ने वीडियो और गेमिंग कैटेगरी समेत 5G सर्विस की एक्सपीरियंस के लिए सभी पांच अवार्ड जीत लिए हैं. जबकि, रिलायंस जियो को लगातार ही गुणवत्ता का पुरस्कार मिल रहा है, जो ये दर्शाता है कि जियो के यूजर्स को बेहतर अनुभव की प्राप्ति हो रही है.

एयरटेल की रणनीति

एयरटेल ने अपनी 5G सर्विस के नेटवर्क ट्रैफिक को बेहतर बनाने के लिए इसमें मिडबैंड स्पेक्ट्रम का उपयोग करने की रणनीति बनायीं है. जियो और एयरटेल, दोनों ही कंपनियां नयी तकनीक की तरफ़ कदम बढ़ाये जा रही है. इससे पुराने 4G नेटवर्क पर निर्भरता कम होगी और आने वाले समय में यूजर्स को और भी ज़्यादा बेहतर अनुभव मिलेगा. इसके लिए रिलायंस जियो भी स्पेक्ट्रम के उपयोग में काफ़ी सुधार कर रहा है तथा जियो ने कवरेज कैटेगरी में 5G की उपलब्धता में लीड करते हुए तीनों अवार्ड भी हासिल कर लिए हैं. जबकि, एयरटेल ने देशभर में सबसे फ़ास्ट 5G डाउनलोड और अपलोड स्पीड का ख़िताब हासिल किया है.

Also read: Reliance Jio 5G: Jio का नया रिकॉर्ड, ग्राहकों को दे रहा सबसे तेज़ इंटरनेट, अन्य टेलिकॉम कंपनियां हैं पीछे

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *