Jio Diwali Dhamaka Offer: Jio की तरफ़ से ‘Diwali Dhamaka’ ऑफर, बेनिफिट्स जानकर हो जायेंगे हैरान
Jio की ओर से ख़ास ऑफर
Jio Diwali Dhamaka Offer: Jio के कस्टमर्स अब तक देशभर में सबसे ज़्यादा है तभी तो भारत की प्रसिद्ध टेलिकॉम (telecom) कंपनी में jio का नाम आता है और साथ ही में यह वोडाफ़ोन आईडिया, एयरटेल और बीएसएनएल को भी तगड़ी टक्कर देता है. Jio की 5G नेटवर्क की सुविधा पूरे देशभर के लगभग सभी क्षेत्रों में उपलब्ध हैं. Jio अपने करोड़ों कस्टमर्स के लिए हर बार कोई न कोई ऑफर या प्लान लेकर आता ही रहता है. इस वर्ष भी jio टेलिकॉम कंपनी के मालिक मुकेश अम्बानी ने त्योहारों के शुरू होने से पहले ही अपने करोड़ों कस्टमर्स को एक बड़ी सौगात दे दी है. असल में, jio टेलिकॉम कंपनी ने इस वर्ष दिवाली के शुभ अवसर पर अपने उपभोक्ताओं (customers) के लिए बेहद ख़ास ऑफर निकाला है. इस ख़ास ऑफर की बेनिफिट्स कस्टमर्स को चौंका देने वाली है.
क्या-क्या मिलेगा ऑफर में
इस ‘Diwali Dhamaka’ ऑफर में कस्टमर्स को 1 साल तक के लिए फ्री 5G इन्टरनेट की सुविधा मिलेगी. इस ऑफर के तहत कस्टमर्स फ्री jioAirFiber का सब्सक्रिप्शन (subscription) भी ले सकते हैं. Jio टेलिकॉम कंपनी का इस ऑफर को लेकर यह कहना है कि इससे दिवाली की शौपिंग का अनुभव और ज़्यादा बेहतर होगा. Jio के ‘Diwali Dhamaka’ ऑफर का आनंद लेने के लिए न्यू कस्टमर्स को रिलायंस डिजिटल या फ़िर MyJio स्टोर से 20,000 रूपए तक का या उससे ज़्यादा के सामान की खरीदारी करनी होगी. न्यू एयरफाइबर का कनेक्शन लेने के लिए 2,222 रूपए का तीन महीने वाला एडवांस प्लान लेना होगा. वहीं, पुराने कस्टमर्स दिवाली प्लान के साथ एक ही बार में एडवांस रिचार्ज करा कर इस ख़ास ऑफर का लुत्फ़ उठा सकते हैं. वास्तव में देखा जाए तो यह एक बहुत धमाकेदार ऑफर है. किसी भी कस्टमर्स को इस ऑफर के बेनिफिट्स से वंचित नहीं रहना चाहिए. बता दें कि एलिजिबल (eligible) कस्टमर्स को इस ऑफर के अंतर्गत 12 महीनों तक के लिए JioAirFiber का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा. कस्टमर्स इस ऑफर का आनंद 18 सितम्बर से लेकर 3 नवम्बर तक ले सकते हैं. ऑफर में मिले कूपन को 30 दिनों के अन्दर ही रिडीम करना होगा. कस्टमर्स चाहे तो इस कूपन को रिलायंस डिजिटल, myjio स्टोर्स, jiopoint स्टोर्स या फ़िर jiomart डिजिटल एक्सक्लूसिव स्टोर्स पर 15,000 रूपए से ज़्यादा तक की शौपिंग करने के बाद रिडीम करा सकते हैं.
कस्टमर्स को मिलेगा बेहतर अनुभव
Jio टेलिकॉम कंपनी का ऐसा कहना है कि ‘Diwali Dhamaka’ ऑफर के माध्यम से वह अपने कस्टमर्स को दिवाली की शौपिंग के लिए बेहतरीन अनुभव देना चाहती हैं. साथ में, कंपनी का मकसद है कि डिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ावा दिया जाए. इस सुनहरे ऑफर से करोड़ों कस्टमर्स jioairfiber का आनंद फ्री सब्सक्रिप्शन लेकर उठा पाएंगे.