Jio New 4G Phone: Jio ने दिवाली से पहले दिया शानदार ईनाम, लॉन्च किये 2 नए 4g फ़ोन, क़ीमत जानकार रह जायेंगे दंग

Jio का धमाकेदार तोहफ़ा

Jio News 4G Phone: Jio टेलिकॉम कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए दिवाली से पहले ही शानदार ईनाम का नज़राना पेश कर दिया है. वैसे तो jio हर साल ही अपने ग्राहकों के लिए तरहतरह के बम्पर ऑफर्स और धमाकेदार गिफ्ट्स लेकर आता है लेकिन इस बार दिवाली से पहले ही jio ने अपने तोहफ़े से ग्राहकों के बीच हलचल सी मचा दी है. पिछले ही साल जियो ने V2 मॉडल को लॉन्च किया था, जिसने भारतीय फीचर फ़ोन के बाज़ार में तहलका मचा दिया था. वहीं, इस साल रिलायंस जियो ने 2 नए चमचमाते फ़ोन को लॉन्च कर दिया है. ग्राहकों को जियो के दोनों ही फ़ोन में 4g की सुविधा मिलेगी. ये फ़ोन ख़ासतौर से उन लोगों के लिए है जिन्हें कम क़ीमत में ज़्यादा से ज़्यादा सुविधाएं चाहिए होती हैं. रिलायंस जियो के दोनों फ़ोन के मॉडल का नाम, jioBharat V3 और V4 है. इन दोनों फ़ोन की क़ीमत बहुत सस्ती है. जियो कंपनी ने बताया है कि ये दोनों फ़ोन जल्द ही Amazon और JioMart के अलावा अन्य सभी मोबाइल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे.

फ़ोन में हैं कमाल के फीचर

जियो के इन मोबाइल की क़ीमत सिर्फ़ 1,099 रूपए है. रिलायंस कंपनी ने दोनों फ़ोन को Indian mobile congress 2024 में लॉन्च किया है. दोनों फ़ोन में कमाल के फीचर हैं. इन फ़ोन्स में ग्राहकों को JioTV, JioCinema, JioPay, JioChat सहित कई और jio के सर्विस की सुविधा मिलेगी. इनमें 455 से भी अधिक लाइव टीवी के साथ फिल्में, वीडियो और स्पोर्ट्स कंटेंट भी यूजर्स को एक क्लिक करने पर ही मिल जाएगा. इतना ही नहीं, दोनों फ़ोन में इनबिल्ट साउंड बॉक्स भी मौजूद है. इन दोनों फीचर फ़ोन्स में लम्बे समय तक चलने वाली 1000 mAh की बैटरी की सुविधा भी है. इसके अलावा, इन दोनों फ़ोन में 128GB तक की एक्सपेंडेबल स्टोरेज सपोर्ट भी ग्राहकों को मिलेगा. दोनों फोन में 1.7 इंच की डिस्प्ले दी गयी है और बैक पैनल पर एक कैमरा भी दिया गया है.

दोनों फ़ोन के रिचार्ज प्लान

रिलायंस जियो के दोनों फ़ोन कुल 23 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेंगे. इस फीचर से ये फ़ायदा होगा कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग इन्हें सरलता से इस्तेमाल कर पाएंगे. अब बात करते हैं इन फ़ोन्स के रिचार्ज प्लान की. ग्राहकों को इन्हें इस्तेमाल करने के लिए प्रति महीने 123 रूपए का रिचार्ज प्लान लेना होगा. इस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड वोइस कॉलिंग मिलेगी, साथ में 14GB डेटा भी दिया जाएगा.

Also read: Train Reservation New Rules: रेलवे टिकेट आरक्षण में हुआ बदलाव, अब टिकेट के लिए कराना होगा इतने दिन पहले बुकिंग  

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *