Fortune India Report 2024: देश की सबसे ज़्यादा टैक्स भरने वाली एक्ट्रेस हैं करीना कपूर खान, बाक़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस को छोड़ दिया है पीछे

सबसे ज़्यादा टैक्स पे करने वाली एक्ट्रेस

Fortune India Report 2024: हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसके आने के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री (bollywood industry) की जानी मानी एक्ट्रेस करीना कपूर आज कल काफ़ी चर्चाओं में हैं. बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री की चमचमाती एक्ट्रेस, कपूर खानदान की शहज़ादी करीना कपूर भारत देश की सबसे ज़्यादा टैक्स (tax) भरने वाली एक्ट्रेस बन चुकी हैं. फार्च्यून इंडिया (fortune india) ने फाइनेंसशियल ईयर 2023-24 में सबसे ज़्यादा टैक्स भरने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी कर दी है. जहां बॉलीवुड के किंग, शाहरुख़ खान एक्टर्स की लिस्ट में ज़्यादा टैक्स भरने में टॉप पर हैं तो वहीं फेमस अदाकारा करीना कपूर का नाम एक्ट्रेस की लिस्ट में सबसे टॉप पर है. करीना ने बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और स्त्री 2 की एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को भी इस रेस में बहुत पीछे छोड़ दिया है. फार्च्यून इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार करीना ने अपनी फ़िल्म, बिज़नस वेंचर और एनडोसेर्मेंट की मदद से हुई कमाई के बाद सबसे ज़्यादा टैक्स पे कर चुकी हैं. अगर रिपोर्ट की माने तो एक्ट्रेस करीना कपूर ने 20 करोड़ रूपए का टैक्स पे किया है. CNBC की रिपोर्ट के हिसाब से करीना की कुल नेटवर्थ (networth) लगभग 485-490 करोड़ रूपए के क़रीब है. वहीं, उनके पति सैफ़ अली खान की कुल नेटवर्थ 1200 करोड़ रूपए है. करीना के बाद एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने 12 करोड़ रूपए का टैक्स पे किया है. तीसरे नंबर पर आती है बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ जिन्होंने 11 करोड़ रूपए का टैक्स पे किया है.

एक्टर्स में शाहरुख़ टॉप पर

एक्टर्स में किंग खान का जलवा बरकरार है. उन्होंने 92 करोड़ रूपए का टैक्स भरा है. उनके बाद आते हैं साउथ स्टार थालापथी विजय. उन्होंने 80 करोड़ रूपए का टैक्स भरा है. वहीं, बॉलीवुड के सुल्तान यानी सलमान खान ने 75 करोड़ रूपए का टैक्स पे किया है. फार्च्यून इंडिया (fortune india) की लिस्ट में साउथ के एक मात्र एक्टर विजय ही हैं जिन्होंने टॉप 3 में अपनी जगह बनायीं है. विजय की मूवी GOAT- ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम 5 सितम्बर को थिएटरस में रिलीज़ हो चुकी है. कुछ और एक्टर्स भी हैं जिन्होंने काफ़ी टैक्स पे किया है. बात करें तो एक्टर मोहनलाल ने और अल्लू अर्जुन ने 14-14 करोड़ रूपए टैक्स भरे हैं. अपने लतीफ़ों (jokes) से हंसाने वाले मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने 26 करोड़ रूपए का टैक्स भरा है. अमिताभ बच्चन ने 71 करोड़ रूपए टैक्स पे किये हैं. वहीं, चर्चित क्रिकेटर विराट कोहली ने 66 करोड़ रूपए टैक्स भरा है. विराट के बाद एमएस धोनी ने 38 करोड़ रूपए का टैक्स पे किया है. सचिन तेंदुलकर ने 28 करोड़ रूपए टैक्स भरा है.

आनेवाली हैं करीना की 2 फ़िल्में

वापस आते हैं करीना पर. करीना की पिछली फ़िल्म क्रू‘ (crew) थी, जो कि बॉक्स ऑफिस पर काफ़ी हिट हुई थी. ‘क्रूमूवी को राजेश ए कृष्णन ने डायरेक्ट किया था. करीना के साथ इसमें कृति सेनन और तब्बू भी नज़र आई थी. फिल्हाल, यह मूवी नेटफ्लिक्स (netflix) पर मौजूद है. करीना अब अपनी आनेवाली थ्रिलर मूवी बंकिमघम मर्डर्सकी रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रही हैं. बालाजी मोशन पिकचर्स के अंतर्गत बनी इस मूवी को हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया है. बावजूद इस मूवी के, करीना कपूर की एक और मूवी सिंघम अगेनआने वाली है. इस मूवी का डायरेक्शन रोहित शेट्टी द्वारा हो रहा है. ‘सिंघम अगेनमें अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ नज़र आयेंगे. इस फ़िल्म को दिवाली के अवसर पर रिलीज़ किया जाएगा.

Also read: Bihar Land Survey 2024: ज़मीन सर्वे सम्बंधित कागज़ात अब मिल जायेंगे ऑनलाइन, यहां जाने किन 12 कागज़ातों को किया जा सकता है ऑनलाइन प्राप्त

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *