बॉलीवुड की टॉप अदाकारा लेकिन कभी स्कूल नहीं गई, आज है पति से भी 5 गुना ज़्यादा रिच
टॉप रिच एक्ट्रेस,
Bollywood Industry: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ ऐसी अभिनेत्रियां भी हैं जिन्होंने कम पढ़ाई लिखाई की हैं. मगर अपनी अदाकारी(acting) से देश भर में नाम कमा चुकी हैं. पर क्या आप जानते हैं कि एक अभिनेत्री तो ऐसी हैं जिसने कभी स्कूल का मुंह तक नहीं देखा हैं.
कभी स्कूल नहीं जा पायी
आज हम बात करेंगे बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस और बेहद खुबसूरत अभिनेत्री की जो अपने बचपन में कभी स्कूल नहीं जा पायी. बावजूद इसके भी वह आज करोड़ों की मालकिन हैं. हम बात कर रहे हैं मशहूर एक्ट्रेस कटरीना कैफ की. वैसे तो कटरीना के रुतबे को देखकर कोई भी नहीं कह सकता कि वह कभी स्कूल ही नहीं जा पायी. अपने एक इंटरव्यू में कटरीना ने इस बात का ख़ुलासा किया था.
18 देशों में बीता था बचपन
कटरीना के पिता मुस्लिम थे और मां ईसाई धर्म से. कटरीना का जन्म 16 जुलाई 1983 में होन्ग कोंग में हुआ था. उनके पिता मोहम्मद कैफ एक बिज़नस मैन थे. कटरीना कैफ का बचपन तकरीबन 18 देशों में गुज़रा था. यही वजह थी कि वह स्कूल नहीं जा पाई. कटरीना कम उम्र में भारत आ गयी थी. 2003 में कटरीना ने अपना फ़िल्मी करियर शुरू किया था. उनकी पहली फ़िल्म ‘बूम‘ थी. हालांकि, ‘बूम‘ परदे पर ज़्यादा चली नहीं और फ्लॉप हो गयी. मगर कुछ सालों में ही वह बॉलीवुड में राज करने लगी. सफ़लता उनके कदम चूमने लगी और वह देश भर में प्रसिद्ध हो गयी. उन्होंने शोहरत के साथ दौलत भी कमाई. कटरीना की नेट वर्थ 224 करोड़ रूपए है, जबकि उनके पति व फेमस एक्टर विकी कौशल की नेटवर्थ 41 करोड़ रूपए ही है. कटरीना विकी के मुकाबले 5 गुना ज़्यादा अमीर हैं. कटरीना की गिनती अब टॉप रिचेस्ट एक्ट्रेस में हो रही है.
Also read:- किसने किया है आपको ब्लॉक आसानी से करें पता