जानिये, किस रंग के पासपोर्ट को नहीं पड़ती वीजा की जरुरत
पासपोर्ट विदेश में आपके भारतीय होने की पहचान होता है. पासपोर्ट के बिना विदेश यात्रा करना संभव नही. इसलिए यदि आपको विदेश घुमने जाना हो या वहां नौकरी के अवसर तलाशना हो, पासपोर्ट होने बेहद जरुरी है. हालाँकि पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया अब पहले के मुकाबले काफी सरल हो गयी है. इसके बावजूद भारतीय पासपोर्ट को दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट में से एक माना जाता है. पहले के मुकाबले विदेश यात्रा करने वालों की संख्या में भी वृद्धि देखने को मिली है. आज के समय में एक बड़ी संख्या में लोग विदेश यात्रा करते हैं. लेकिन इसके बावजूद कईयों की इस बात की जानकारी नहीं होगी भारत सरकार द्वारा पासपोर्ट सिर्फ नीले नहीं बल्कि कई रंग में जारी किये जाते हैं. अब आप सोच रहे होंगे जब देश एक है तो अलग अलग रंग के पासपोर्ट की क्या आवश्यकता. आपको बता दें की पासपोर्ट के हर कलर का अपना एक महत्व होता है.
आम भारतीयों को सरकारी अधिकारियों से अलग रखने के लिए भारत सरकार द्वारा अलग अलग रंग के पासपोर्ट जारी किये जाते हैं. पासपोर्ट को आइडेंटिटी का सबसे पुख्ता सबूत माना जाता है. सबसे पहले तो आम लोगों के लिए नीले रंग का पासपोर्ट जारी किया जाता है. भारत में ज्यादातर इसी रंग के पासपोर्ट का इस्तेमाल किया जाता है. जिसमे ECR और ECNRदोनों केटेगरी को शामिल किया जाता है. पासपोर्ट जारी होने के बाद आप उसपर किसी भी देश का वीजा लगवाकर यात्रा कर सकते हैं.
नारंगी पासपोर्ट भारत सरकार द्वारा उन नागरिकों को जारी किया जाता है जो विदेश में माइग्रेंट लेबरर के तौर पर काम करने के लिए जाते हैं और केवल 10वीं तक ही पढ़े हों. इस पासपोर्ट में केवल ECR लोगों को ही शामिल किया जाता है. ECR केटेगरी में उनलोगों को रखा जाता है जो कम पढ़े लिखे और अकुशल हैं. इस केटेगरी के लोगों को विदेश जाने से पहले आप्रवासन विभाग से मंजूरी और 14 टेस्ट को क्लियर करना पड़ेगा. एक भी टेस्ट में फेल होने पर उस वक़्त विदेश जाने के सपने पर ब्रेक लग जाता है. वहीँ ECNR में आने वाले लोग 14 टेस्ट के लिए पहले से योग्य होते हैं.
सफ़ेद पासपोर्ट सरकारी अधिकारीयों का प्रतिनिधित्व करता है. यह केवल सरकारी ऑफिसर्स को ही जारी होता है और इसके लिए अलग से आवेदन देना पड़ता है. यह अधिकारी काम के लिए विदेश यात्रा करने वालों को जारी किया जाता है. वाइट पासपोर्ट धारकों को ज्यादा औपचारिकताओं से नहीं गुजरना पड़ता. इन्हें अलग से कई और सुविधाएं भी दी जाती हैं.
मरून पासपोर्ट का रंग ही इसे अतिविशिष्ट बनाता है. यह केवल इंडियन डिप्लोमेट्स और सीनियर गवर्नमेंट ऑफिसियल्स को ही जारी किया जाता है. IAS और IPS अधिकारी रैंक के सरकारी अधिकारियों को इस केटेगरी में शामिल किया जाता है. मरुन पासपोर्ट धारक विदेश में भारत का प्रतिनिधित्व करता है. ये एक मात्र ऐसा पासपोर्ट है जिसके धारकों को विदेश जाने के लिए किसी