Laapataa Ladies in Oscar: ‘एनिमलऔर आट्टमजैसी 29 फ़िल्मों को पछाड़ कर लापता लेडीजऑस्कर जाने के लिए तैयार

ऑस्कर में ‘लापता लेडीज’

Laapataa Ladies in Oscar: किरण राव के डायरेक्शन में बनी सोशल कॉमेडी ड्रामा मूवी लापता लेडीजभारतीय सिनेमा (Indian Cinema) को प्रदर्शित करने के लिए 2025 में ऑस्कर (oscar) जाने की रेस में शामिल हो गयी है. यह मूवी इस साल के मार्च महीने में रिलीज़ हुई थी. डायरेक्टर किरण राव की इस मूवी ने क्रिटिक्स के साथ साथ पब्लिक का दिल भी जीत लिया था. यह मूवी ख़ासतौर से समाज में महिलाओं की पहचान को लेकर उठ रहे सवालों पर आधारित है. इस मूवी के कुछ सीन्स में मज़ेदार कॉमेडी है जो दर्शकों को ठहाका लगाने के लिए प्रोत्साहित करती है. ‘लापता लेडीजने बॉक्स ऑफिस पर भी बहुत धूम मचाया था और अब ये फ़िल्म इंडिया को गौरवान्वित भी महसूस कराने वाली है. बता दें कि इस साल लापता लेडीजको भारत की ओर से ऑस्कर की ऑफिसियल एंट्री के लिए चुन लिया गया है. ‘लापता लेडीजने 29 फ़िल्मों के छक्के छुड़ा दिए और उनको पछाड़ कर ऑस्कर की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गयी है. फ़िल्म फेडरेशन ऑफ़ इंडिया ने इस 29 फ़िल्मों में से लापता लेडीजका चयन किया है. इस लिस्ट में एनिमलऔर आट्टमजैसी फ़िल्में शामिल थी. ‘लापता लेडीजकी ऑस्कर में एंट्री के बाद से इस फ़िल्म के सितारों की ख़ुशी चौगुनी हो गयी है. इस मूवी के मुख्य किरदार हैं नितांशी गोयल, प्रतिभा रान्ता, स्पर्श श्रीवास्तव और भोजपुरी सिनेमा में अपनी पहचान बना चुके जाने माने अभिनेता रवि किशन. ‘लापता लेडीजके कोप्रोडूसर आमिर खान हैं. ‘लापता लेडीजके कोप्रोडूसर आमिर खान हैं.

आमिर के प्रोडक्शन की चौथी फ़िल्म

रिपोर्ट्स के अनुसार यह फ़िल्म 5 करोड़ रूपए के बजट में बनी थी और वर्ल्डवाइड 25 करोड़ रूपए से ज़्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया था. यह फ़िल्म आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी चौथी फ़िल्म है जिसे इंडिया की तरफ़ से ऑफिसियल ऑस्कर में एंट्री मिल गया है. इससे पहले भी आमिर की 3 फ़िल्में ऑस्कर के लिए चुनी गयी थी, 2001 में रिलीज़ हुई लगान‘, फ़िर तारे ज़मीन परऔर पीपली लाइव‘. फ़िल्म लगानऑस्कर के लिए शोर्टलिस्ट हो गयी थी मगर बाक़ी दो फ़िल्में आमिर की शोर्टलिस्ट नहीं हो पायी थी. अब आमिर के पास यह मौका चौथी बार आया है जब उनकी फ़िल्म ऑस्कर के लिए चुनी गयी है. ऐसे में यह देखना काफ़ी दिलचस्प होगा की लापता लेडीजका ऑस्कर में सफ़र कहां तक जाता है.

इन फ़िल्मों को छोड़ दिया पीछे

ऑस्कर की इस रेस में लापता लेडीजने इन फ़िल्मों को पीछे छोड़ दिया है, इनमें बॉलीवुड से एनिमल, किल, श्रीकांत, चंदू चैंपियन, जोरम, मैदान, सैम बहादुर, आर्टिकल 370, छोटा भीम, गुड लक और स्वतंत्राय वीर सावरकर शामिल है. वहीं टौलीवुड से कल्कि 2898 एडी, हनुमान और मंगलवारम हैं. इसमें मलयालम से उल्लोझुक्कू, आट्टम, गोट लाइफ और ऑल वी इमेजिन एज लाइट शामिल हैं. तमिल की छह फ़िल्में है जिनके नाम हैं, कुट्टूकाली, महाराजा, जिगरथंडा डबल एक्स, तंगलान, जामा और वाझहई. वहीं, मराठी से घरत गणपति, स्वरगंधर्व सुधीर फडके और घात फ़िल्में हैं. इनमें उड़िया की एक मूवी आभा भी शामिल है.

Also read: Stree 2 Box Office Collection: रिलीज़ के 32वें दिन भी बम्पर कमाई कर रही है ‘स्त्री 2’, नोट गिनते गिनते मेकर्स की हालत पस्त

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *