बिहार की लेडी सिंघम कही जाने वाली काम्या मिश्रा 22 साल में बनी IPS, जानें क्यों 28 में दिया इस्तीफा
बिहार में लेडी सिंघम के नाम से प्रसिद्ध IPS काम्या मिश्रा के बारे में आपने तो सुना हीं होगा. लेडी सिंघम के नाम से प्रसिद्ध काम्या मिश्रा ये अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. काम्या दरभंगा जिले में ग्रामीण SP के पद पर तैनात थी. इन्होने अपने पद से इस्तीफा दिया है इसकी पुष्टि खुद काम्या मिश्रा ने की है. काम्या मिश्रा के इस्तीफे के बाद सभी यह जानना चाह रहें कि अचानक इन्होने अपने इतने बड़े पद से इस्तीफा क्यों दिया. एक IAS या IPS बनने का सपना कई युवाओं का होता है. काम्या महज 22 साल की उम्र में हीं UPSC क्रैक कर इतने बड़े पद पर पहुंची.
बीते 5 से 6 सालों से वो सिविल सेवा में कार्यरत थी. इनके इस्तीफे के बाद चर्चा है कि आखिर अचानक लेडी सिंघम कही जाने वाली काम्या मिश्रा ने इस्तीफा क्यों दिया. सबसे पहले तो आपको बता दें कि काम्या मिश्रा ने सोमवार को अपने इस्तीफा पुलिस मुख्यालय को भेज दिया था. हालाँकि इस इस्तीफे को लेकर अभी तक पुलिस मुख्यालय से किसी तरह की सहमति नहीं आई है.
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक काम्या मिश्रा ने इस्तीफा देने की वजह निजी और पारिवारिक वजहों का हवाला दिया है. काम्या मिश्रा के मुताबिक वे माता–पिता की अकेली बेटी हैं. परिवार का कारोबार बड़ा है. जिसे उनके माता–पिता संभाल नहीं पा रहे हैं. इसलिए परिवार और कारोबार दोनों को सँभालने के लिए वे अपने पद से इस्तीफा दे रही हैं. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि इतनी अच्छी नौकरी कोई यूँ नहीं छोड़ता है. जब शुरू में काम्या मिश्रा के इस्तीफे की खबर सामने आई थी. तो लोग इसे अफवाह मान रहे थे. हालाँकि अब काम्या मिश्रा ने खुद इस बात की पुष्टि की. आपको बता दें कि काम्या मिश्रा लोगों के बीच यूँ हीं लेडी सिंघम के नाम से प्रसिद्ध नहीं हुई. इन्होने अपने काम में हमेशा अपना पूरा डेडीकेशन दिया. और इतने कम समय में हीं ये लोगों के बीच जानी जाने लगी.
आपको बता दें कि इनके पति भी एक IPS ऑफिसर हैं और मुजफ्फरपुर में सिटी एसपी के पद पर तैनात हैं. अभी हाल में हीं मुकेश सहनी के पिता के मर्डर का मामला काफी सुर्ख़ियों में था. इस दौरान दरभंगा देहात एसपी के तौर पर बहुत कम हीं दिनों में काम्या मिश्रा ने इस मामले का खुलासा किया. मुकेश सहनी के पिता के मर्डर के मामले में हाई प्रोफाइल केस में DIG द्वारा विशेष जांच दल का गठन हुआ था. इसकी कमान काम्या मिश्रा को सौंपा गया था. जिसे इन्होने बखूबी निभाया और पांच आरोपितों की गिरफ्तारी हुई. इसके अलावे पटना के गाय घाट शेल्टर होम जैसे भी बड़े मामले का भी इन्होने सफलतापूर्वक खुलासा किया था.
शुरू से हीं काम्या मिश्रा काफी होनहार रही हैं. ओड़िशा की रहने वाली काम्या मिश्रा ने अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई DU के लेडी श्री राम कॉलेज सी की. पहले अटेम्प में हीं इन्होने UPSC क्लियर कर लिया था. इस दौरान इन्होने 172वां रैंक हासिल किया था. इनका चयन एक IPS कैडर के रूप में हुआ और इनकी पहली पोस्टिंग हिमाचल प्रदेश कैडर में हुई. फिर इन्हें बिहार कैडर में ट्रान्सफर कर दिया गया था. बिहार में आते हीं इन्होने लोगों के बीच खूब प्रसिद्धी पाई और लोग इन्हें लेडी सिंघम के नाम से पुकारने लगे.