लगातार कितने घंटे चला सकतें हैं ऐसी, दुर्घटनाओं से बचने के लिए जान लें ये जरूरी बातें
पुरे देश में गर्मियों का कहर जारी है, गर्मी के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में लोगों के पास एक उपाय बचता है, और वो, है, घर में रहना, लेकिन घर में भी गर्मी से छुटकारा नहीं मिल रहा है, सूरज के बढ़ते तापमान ने लोगों का घरों में भी रहना मुश्किल कर दिया है. ऐसे घर में लगे ऐसी और कूलर जैसे उपकरण ही लोगों के लिए एक मात्र उपाय शेष रह जाते हैं. मगर इसमें भी समस्या तब खड़ी हो जाती है, जब हमें, देश के कई क्षेत्रीं से ऐसी के फटने की खबरे मिलती है. आजकल एयर कंडिशनर से जुड़े हादसों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, और इन घटनाओं को देखकर आम लोग प्रभावित होते हैं. ऐसी से जुडी दुर्घटनाओं को देख कर लोगों को समझ नही आता है, की ऐसे में क्या करें, गर्मी से बचे या जान को बचाएं. ऐसी के ब्लास्ट होने की घटनाओं को देखते हुए आपके भी मन में ये सवाल तो जरूर आया होगा, की एयर कंडिशनर को आखिर कितनी देर लगातार चलाया जा सकता है, जिससे की इसके ब्लास्ट होने के चांसेज कम हो, और अपने जीवन को सुरक्षित रखा जा सके.
ऐसे, में आयीए आज हम आपको इसकी पूरी जानकारी बताएँगे की, ऐसी के ब्लास्ट होने जैसी घटनाएं क्यूँ होती है, और इससे बचने के लिए क्या उपाय किया जा सकता है.?
एयर कंडिशनर से जुड़े ब्लास्ट और दुर्घटनाओं की संख्या में इजाफा होने की मुख्य वजह है, भारी गर्मी और लोड कैपेसिटी का बढ़ना. इसलिए घर में ऐसी के इस्तेमाल के समय सेफ्टी का ख्याल रखना और सही तरीके से इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है. ऐसी को लगातार कितने घंटो तक चलाया जा सकता है, ये कई बातों पर निर्भर करता है. जिनमे ऐसी की कैपेसिटी , कमरे का टेम्परेचर, और ऐसी के मेंटेनेस जैसी बातें शामिल है. वैसे तो स्पिलिट ऐसी और विंडो ऐसी दोनों को ही, 24 घंटे तक लगातार चलाया जा सकता है. मगर उसके लिए इस बात का बेहद ख्याल रखना होता है, की उसे अच्छे तरह से मेंटेन किया गया हो, और सही से वेंटिलेशन की व्यवश्था की गयी हो. ऐसी के इस्तेमाल के लिए कोई लिमिट तय नहीं किया गया है, सेन्ट्रल ऐसी सिस्टम को भी लम्बे समय तक चलने के लिए डिजाईन किया जाता है और इन्हें भी लगातार चलाया जा सकता हिया, बसर्ते इसके लिए कुछ बातों के ख्याल रखने की जरूरत पड़ती है. ऐसी को रेगुलर मेनटेन करना बेहद जरूरी है, समय– समय पर ऐसी के फ़िल्टर, कंडेंसर और काईलस की सफाई भी करना जरूरी होता है. इससे ऐसी की परफोर्मेंस सही रहती है, और ओवरहीटिंग जैसी समस्या के होने के चांसेज भी कम होते है.
इसके अलावा एहतिहात बरतने के लिए ऐसी को 10 से 12 घघंटों से अधिक नहीं चलने की सलाह एक्सपर्ट द्वारा दी जाती है. तो एह्तिहतन लोगों को लगातार 10 से 12 घंटें ऐसी चलने के बाद इसे बीच बीच में बंद कर रेस्ट देते रहना चाहिए, इससे ऐसी की हेल्थ सही रहेगी और ब्लास्ट होने की सम्भावना से भी छुटकारा मिलेगा. इसके अलावा ब्लास्ट जैसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए ऐसी को सही तरीके से इस्तेमाल करना भी बेहद जरूरी है, इसके लिए हमेशा आपको यह धयान रखना चाहिए की, ऐसी का लोड आपके घर के पॉवर सिस्टम की क्षमता के अनुसार हो, और ओवेर्लोडिंग न हो, ऐसी को ओवर हीटिंग से बचने के लिए यह ख्याल रखे, की आसपास प्रयाप्त वेंटिलेशन उपलब्ध हो. ऐसी को ऑटो मोड पर सेट कर चलायें ताकि, यह कमरे के टेम्परेचर के अनुसार खुद को एडजस्ट कर सके.