सरस्वती पूजा के विसर्जन जुलूस में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के पक्ष में गीत बजाने पर बवाल की खबर है. मामला भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के केशवपुर बाजार का है.
कुछ लोग लालू के समर्थन मंे गीत बजा रहे थें. दूसरे गांव के एक जाति विशेष के लोगों ने गीत बजाने वालों की जमकर धुनाई कर दी. अपने गांव के लोगों की पिटाई की सूचना मिलने के बाद उधर से भी लोग लाइसेंसी बंदूक लेकर पहुंच गए और फायरिंग शुरु कर दी. दूकानों में तोड़ फोड़ हुई और वाहनों में आगजनी कर दी गई.
पांच गांवों के लोग आपस में एक दूसरे के खून के प्यासे बन बैठे और ग्रामीणों के द्वारा एक दूसरे पर हवाई फायरिंग की भी सूचना है लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
सूचना के बाद जब पुलिस पहुंचीं तो उनपर जमकर पत्थर बरसाए गए. नाजुक स्थिति को देखते हुए मौके पर डीएम पहुंचें और ग्रामीणों को समझा बुझाकर प्राथमिकी दर्ज कराई.
इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल कैंप कर रही है और स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है.