Placeholder canvas

लालू यादव का हेमा मालिनी के लिए प्यार, भरी सभा में किया था इजहार…

Bihari News

लालू यादव राजनीति के दुनिया का जाना माना हैं. इनके हंसमुख अंदाज को सभी लोग काफी पसंद करते हैं. ऐसा ही लालू यादव का एक ख़ास हंसमुख अंदाज तब देखने को मिला था जब बिहार में एक कार्यक्रम के लिए हेमा मालिनी आई थी. इस कार्यक्रम के दौरान लालू यादव ने हेमा मालिनी से अपने दिल की बात कही थी. बता दे कि हेमा मालिनी वह नाम हैं जिसे देख कर आज भी कई लोग अपना दिल थाम लेते हैं. इन्हीं चाहने वालों में से एक लालू यादव का भी नाम हैं. भले ही राजनितिक स्टार पर लालू यादव और हेमा मालिनीं विरोधी दलों के हो लेकिन सांस्कृतिक स्टार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव हेमा मालिनी को खूब पसंद करते हैं. आएये आज हम आपको बताते है कि वो कौन सा ऐसा दिन था जिस दिन लालू यादव ने अपने दिल की बात हेमा मालिनी से कही थी.पटना में दीपावली मिलन समारोह के दौरान डांस परफॉरमेंस देने के लिए हेमा मालिनी अपने डांस टीम के साथ पहुंची थी. जहां लालू प्रसाद यादव भी अपने दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के साथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे. इस समारोह के दौरान लालू यादव ने कई बार अपनी बातों को दोहराया कि वे हेमा मालिनी से कितना प्यार करते हैं और सबके सामने इस प्यार का खुलाशा कर दिया. लालू ने मंच से मुस्कुराते हुए कहा था, कि उन्हें हेमा से बहुत प्यार हैं. इसके साथ ही तेजस्वी भी हेमा को देखकर काफी खुश हुए थे.

लालू यादव के अलग अंदाज को तो हम जानते ही हैं. इसी ख़ास अंदाज का इस्तेमाल कर उन्होंने बिलकुल अलग अंदाज में हेमा मालिनी की तारीफ की. लालू ने कार्यक्रम के दौरान माइक संभाला और सरे लोगों के सामने अपने दिल की बात रख दी. उन्होंने कहाकी,” हमको आपसे और आपके कला से एतना प्रेम हैं….एतना प्रेम हैं कि हमने अपनी बेटी का नाम हेमा रख लिया.”लालू के इस ख़ास अंदाज और हेमा मालिनी के लिए निकली तारीफ के शब्दों से हेमा भी अपनी हंसी नहीं रोक पाई और वहीं पूरा हॉल भी ठहाकों से गूंज उठा. जिसके बाद लालू में और भी जोश भर जाता हैं और वह अपने ठेस अंदाज में आ गये. उन्होंने आगे कहा की,” देश और दुनिया में हेमा जी को लोग इनकी फिल्मों के कारण जानते हैं. कुछ लोग कहते है कि बिहार मत जाना, बिहार मत जाना , वहां पनडुब्बा रहता हैं. लेकिन हेमा मालिनी जी ने पटना में आकर ये मिथ तोड़ डाला हैं.बता दे कि हेमा को इस कार्यक्रम में आने के लिए लालू यादव के द्वारा ही सन्देश भेजा गया था. हेमा ने लालू यादव को आमंत्रण देने के लिए धन्यवाद भी किया था. वहीं तेजस्वी यादव ने भी अपनी खुशी जाहिर की और कहा,” हम अपने पापा को धन्यवाद देते हैं कि उनके कारण ही हम भी हेमा जी को देख पाए. पापा ने बस एक बार फ़ोन किया और हेमा मालिनी जी पटना आ गयी. कुछ लोग बिहार में ऐसे है जो राज्य के बाहर बिहार की छवी बदनाम कर रहे हैं. ऐसी छवी बिहार की नहीं हैं. तेजस्वी ने आगे कहा कि हेमा जी यहां बिहार में आई , यहां डांस परफॉरमेंस दिया यह बिहार के लिए बहोत सौभाग्य की बात हैं.

Leave a Comment