अब कोई भी आपकी जमीन पर नहीं कर पाएगा कब्ज़ा, बस करना होगा ये काम
जब कोई भी व्यक्ति जमीन खरीदता है, तो अपने जीवन में कमाई गई रकम का एक अच्छा खासा हिस्सा वहां लगा देता है. हमारे जीवन की एक बड़ी पूंजी केवल जमीन खरीदने में हीं चली जाती है. लेकिन इस व्यस्त जीवन में हम अपने इन अचल संपत्तियों की देखभाल नहीं कर पाते हैं. और दूसरे लोग इस जमीन पर कब्ज़ा करने में लग जाते हैं. अक्सर जमीन जायदाद को लेकर ऐसे कई मामले आते हैं कि किसी दूसरे ने आपकी जमीन को हथिया लिया हो या उस पर अपना कब्ज़ा जमा लिया हो. अगर कभी ऐसा होता है तो कई तरह के विवाद पैदा हो जाते हैं. कई बार तो मामला इतना बढ़ जाता है कि स्थिति हिंसक होने लगती है और बात अदालत तक पहुँच जाती है.
जिस जमीन को आपने अपने जीवन की एक बड़ी पूंजी लगाकर खरीदा था, आपके जीवन की कमाई एक बड़ा हिसा वहां लगा था. जब कोई उसे हथिया ले या कब्ज़ा कर ले तो वहीँ जमीन आपके गले की फांस बन जाता है. ऐसे कई मामले राजस्व एवं भूमि विभाग में अटके पड़े होते हैं या इस तरह के मामलों पर अदालत में मुकदमा चल रहा होता है और अपनी हीं जमीन को वापस लेने में न जाने कितने रुपये खर्च होते हैं, लम्बा समय लगता है और सबसे ज्यादा तो यह हमारे लिए सबसे बड़ी परेशानी का सबब बन जाता है. अपने व्यस्त जीवन में हमेशा हम अपनी जमीन की देखभाल भी नहीं कर सकते हैं. जमीन मालिकों के इस परेशानी को देखते हुए सरकार भी कई तरह की कोशिशें करती रहती है ताकि उन्हें इन परेशानियों से राहत मिल सके.
अब सरकार इसके लिए एक ऐसा उपाय लेकर आई है जिससे कोई भी आपकी जमीन पर कब्ज़ा नहीं कर सकेगा. इसके लिए जरुरी है कि आप अपने जमीन को आधार कार्ड से लिंक करवाएं. आप केवल जमीन हीं नहीं बल्कि और भी अन्य अचल संपत्ति जैसे घर जैसी संपत्तियों को आधार कार्ड से लिंक करवा सकते हैं. ताकि कोई भी आपकी अचल संपत्ति जैसे घर या जमीन पर अपना कब्ज़ा न जमाये या हथियाने की कोशिश न कर सके.
अपने जमीन को आधार कार्ड से लिंक करवाने के बाद आपको परेशान होने की जरूरत नहीं होगी. आप बेफिक्र कहीं भी रह सकते हैं. यदि की दूसरा आपकी जमीन पर नज़र भी डालता है तो ऐसी स्थिति में सरकार उससे निपटने का काम करेगी. यदि कोई आपकी जमीन पर कब्ज़ा कर लेता है, तो इसे छुड़ाने की जिम्मेदारी भी सरकार की हीं होगी. यदि किसी कारण से आपके जमीन को सरकार छुड़ाने में संभव नहीं हो सकी तो आपको सरकार के तरफ से उस जमीन के लिए मुआवजे मिल जायेंगे. हालाँकि ऐसा कम परिस्थितियों में हीं देखने को मिलता है. आधार से लिंक करवाने के बाद आपकी जमीन पूरी तरह से सुरक्षित हो जाती है.
अपने अचल संपत्ति यानी जमीन जैसी बड़ी पूंजी को आधार से लिंक करवाने के लिए आप अपने स्थानीय तहसील कार्यालय में जा सकते हैं. यहाँ आपको अपने संपत्ति के दस्तावेज के साथ आधार कार्ड की प्रतिलिपि देनी होगी. कई जगहों पर तो यह प्रक्रिया ऑनलाइन तरीके से भी होती है. तो अगर आपके क्षेत्र में यह सुविधा ऑनलाइन मिल रही है तो आप इसका फायदा उठा सकते हैं.