Learning License Applying Process: अब घर बैठे भी बन जाएगा लर्निंग लाइसेंस, बेहद आसान है अप्लाई करने की प्रक्रिया

लाइसेंस है बेहद ज़रूरी

Learning License Applying Process: देश के हर ज़िम्मेदार नागरिक एवं वाहन चालक (driver) का यह फर्ज़ है कि सड़क पर वाहन चलाने के लिए मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सभी नियमों का पालन करें. सड़क पर वाहन चलाने के लिए सबसे पहले ये ज़रूरी है कि वाहन चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस (driving license) हो. बगैर ड्राइविंग लाइसेंस के सड़क पर ड्राइविंग करने से वाहन चालक से भारी जुर्माना वसूला जा सकता है. ऐसे में ज़रूरी है लाइसेंस के साथ ही ड्राइविंग करना. बता दें कि किसी भी वाहन चालक को ड्राइविंग लाइसेंस से पहले लर्निंग लाइसेंस बनवाना पड़ता है. लर्निंग लाइसेंस के बन जाने के बाद कोई भी व्यक्ति ड्राइविंग सीख कर ही ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकता है. लर्निंग लाइसेंस बनवाने की न्यूनतम आयु सीमा भारत में 16 साल है. वर्ष 1988 में बनाये गये मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, 16 साल की आयु का भारत का कोई भी नागरिक 50 सीसी या फ़िर उससे कम इंजन की क्षमता वाला बगैर गियर के दोपहिया वाहन के लिए लर्निंग लाइसेंस बनवाने हेतु आवेदन कर सकता है.

घर बैठे बन जाएगा लाइसेंस

लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए बहुत से लोग ब्रोकर की मदद लेते हैं. लेकिन, ब्रोकर लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों से ज़्यादा से ज़्यादा पैसे ऐंठ लेता है. इसलिए ब्रोकर की मदद लेने के बजाय अब ख़ुद से ही घर बैठे आराम से लर्निंग लाइसेंस के लिए अप्लाई किया जा सकता है. लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया बेहद ही आसान है. घर बैठे लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने हेतु सर्वप्रथम परिवहन मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट sarathi,.parivahan.gov.in को ओपन कर लेना होगा. इस वेबसाइट के ओपन के बाद अपने राज्य का चयन कर लेना होगा. फ़िर अप्लाई फॉर लर्नर लाइसेंस के विकल्प पर क्लिक कर लेना होगा. अब यहां पर अपने आधार कार्ड नंबर के माध्यम से अप्लाई के विकल्प पर क्लिक करना होगा. अब यहीं पर ये चयन करना होगा कि कोई व्यक्ति ड्राइविंग का टेस्ट घर बैठे देगा या फ़िर आरटीओ कार्यालय में जाकर.

10 मिनट के वीडियो में हैं दिशा निर्देश

इस प्रक्रिया के बाद अपनी आधार कार्ड की सभी डिटेल्स को मोबाइल नंबर में दर्ज करना होगा. इसके बाद जेनरेट ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करना होगा. अब ओटीपी दर्ज करने के बाद मोबाइल स्क्रीन पर नीचे की तरफ़ दिख रहे टिक बॉक्स पर क्लिक करके पेमेंट के मोड पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आवेदक को 10 मिनट का एक ट्यूटोरियल वीडियो देखना अति आवश्यक है. ट्यूटोरियल वीडियो में ड्राइविंग के विषय में कुछ दिशा निर्देश शामिल होंगे, जिससे आवेदक को काफ़ी चीज़ें ड्राइविंग से सम्बंधित जानने और सीखने को मिलेंगी. ट्यूटोरियल वीडियो देखने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी और पासवर्ड आ जाएगा. अब इस प्रक्रिया के बाद एक फॉर्म को भरकर टेस्ट देना होगा. टेस्ट देने के दौरान अपने मोबाइल फ़ोन के फ्रंट कैमरे को या फ़िर वेबकैम को ऑन कर देना होगा. टेस्ट में पास होने के लिए 10 सवालों में से कम से कम 6 सवालों के सही जवाब देने होंगे. टेस्ट में पास होने के बाद पीडीएफ फॉर्म में ही लर्निंग लाइसेंस प्राप्त हो जायेगी. उसे आवेदक चाहे तो डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकलवा सकता है. यदि कोई आवेदक इस टेस्ट में फेल हो जाता है तो उसे फ़िर से टेस्ट देने का मौक़ा दिया जाएगा. मगर दोबारा से टेस्ट देने के लिए आवेदक को 50 रूपए का शुल्क देना होगा.

Also read: Board Exams Tips 2025: बोर्ड परीक्षा में करना है टॉप, तो इन टिप्स को ज़रूर करें फॉलो

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *