low light feature: रात के अँधेरे में भी नहीं बिगड़ेगी व्हाट्सएप विडियो कॉल की क्वालिटी, आ गया ये नया फीचर
low light feature आज के समय में हममें से कई लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. लेकिन अधिकतर लोग अपने रिश्तेदार या किसी करीबी और दोस्तों से बात करने के लिए अक्सर व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं. अब चाहे किसी से चैटिंग करनी हो, कॉल करना हो या विडियो कॉल करनी हो. व्हाट्सएप पर लोगों के भरोसे को देख कर व्हाट्सएप भी कई तरह के फीचर लाता रहता है. कई तरह के बदलाव करता रहता है. ताकि लोगों के काम को पहले से और आसान किये जा सकें. हम जब भी किसी से व्हाट्सएप पर विडियो कॉल के जरिये बात करते हैं, तो कोशिश करते हैं कि विडियो कॉल की क्वालिटी अच्छी हो.
लोगों की इस जरूरत को देखते हुए व्हाट्सएप भी विडियो कॉल की बेहतर क्वालिटी के लिए एक नया फीचर लेकर आया है. जो आपके व्हाट्सएप के विडियो कॉल एक्स्प्रिएंस को पहले से और मजेदार बना सकता है. इस फीचर की मदद से आपको अच्छे क्वालिटी के विडियो कॉल के लिए अच्छे लाइट में जाने की जरूरत नहीं होगी. यह फीचर लो लाइट कंडीशन में भी अच्छे क्वालिटी के विडियो कॉल की सुविधा देगा और हमारा व्हाट्सएप पर विडियो कॉल का एक्स्प्रिएंस पहले से और भी मजेदार बनेगा. खास कर रात के समय में आप बिना किसी परेशानी के कभी भी विडियो कॉल कर सकेंगे. आपको लाइट की जरूरत नहीं पड़ेगी. लो लाइट कंडीशन में या रात के समय इस फीचर से केवल अच्छी लाइट की सुविधा हीं नहीं बल्कि इसकी क्वालिटी भी बेहतर होगी. अगर अभी तक आपने इस फीचर को अपने व्हाट्सएप पर नहीं देखा है तो आप इसे इनेबल भी कर सकते हैं. इसे इनेबल करना बेहद हीं आसान है.
इसे इनेबल करने के लिए आपको सबसे पहले आप किसी को विडियो कॉल करें. विडियो कॉल के दौरान ध्यान रखें आपका विडियो कॉल पूरे स्क्रीन पर हो यानी फुल साइज़ में हो. फिर स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाई तरफ एक बल्ब जैसा आइकॉन दिखाई देगा. जब आप इस पर टैप करेंगे, वैसे हीं यह फीचर काम करना शुरू कर देगा. फिर आप अँधेरे में हो या कम रौशनी वाले जगह पर आपके विडियो कॉल की क्वालिटी फींकी नहीं पड़ेगी. आप अच्छे क्वालिटी के साथ लो लाइट में भी विडियो कॉल कर सकेंगे. इस फीचर को ऑफ करने के लिए आपको फिर से उसी बल्ब पर टैप करना होगा.
आपको बता दें कि यह फीचर एंड्राइड और IOS दोनों हीं यूजर्स के लिए उपलब्ध है. फिलहाल इस फीचर को परमानेंट करने का ऑप्शन नहीं दिया गया है, इसलिए जब भी आप किसी को विडियो कॉल करेंगे तो आपको अपनी सुविधा अनुसार हीं इसे ऑन–ऑफ करना होगा. अगर आपके फ़ोन में अभी तक यह फीचर नहीं आया है, तो आप अपने व्हाट्सएप को अपडेट कर लें. इससे आपके फ़ोन में व्हाट्सएप के नए फीचर आने की सम्भावना बढ़ जाएगी.
ये भी पढ़ें: ATM से निकल आये हैं कटे-फटे नोट तो क्या करें? जानें क्या कहता है RBI का नियम?
क्या गैस सिलिंडर की भी होती है एक्सपायरी डेट? जानें कैसे करें पता?