mahashivratri 2025: शिवरात्रि के शुभ अवसर पर निकल गया शिव विवाह का झांकी।

नौतन प्रखंड के मंगलपुर गुदरिया वार्ड नंबर 1 परमहंस बाबा शिव मंदिर के प्रांगण से महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर। शिव मंदिर के प्रांगण से झांकी प्रस्तुत की गई और एक गांव से दूसरे गांव में घुमाया गया लड़का और लड़की राधा कृष्ण शिव पार्वती सीता और राम बनकर रथ पर सवार हुए। परमहंस बाबा की मठ से मंगलपुर बाजार होते हुए परमहंस बाबा शिव मंदिर की प्रांगण में लाया गया। कुमारी पार्वती के रूप में रानू कुमार शंकर के रूप में पायलट कुमार राम के रूप में सुंदरम कुमारी सीता के रूप में राशि कृष्ण के रूप में सानवी राधा के रूप में दिखाई दीए। आचार्य वेदनाथ तिवारी ने बताया शिवरात्रि के ही दिन माता पार्वती का शुभ विवाह शंकर जी से हुआ था। सनातन धर्म का यह एक महापर्व है जो महिलाएं भूखी प्यासी रह कर शिव पूजा अर्चना करती है। लोग शिवालियों में रुद्राभिषेक करते हैं। आचार्य आशुतोष मिश्रा ने बताया आज के दिन भगवान मंदिरों में शिवलिंग को फूलों से सजाया जाता है और श्रृंगार किया जाता है।

mahashivratri  2025

शिव पूजा अर्चन करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। क्षेत्र संख्या 37 के जिला परिषद पुत्र भानु प्रताप उर्फ निपुण लाल श्रीवास्तव ने बताया। झांकी प्रस्तुत कर सनातन धर्म के पूजा अर्चन करने का एक संदेश दिया गया है। सनातन धर्म सिंह चली आ रही शिवरात्रि महापर्व संपूर्ण हिंदुस्तान में मनाया जाता है इस झांकी को गांव में घूमाकर सनातन धर्म की होने वाली पूजा के बारे में अवगत कराया गया है। यह झांकी मंगलपुर गुजरिया परमहंस बाबा के शिव मंदिर की प्रांगण से निकालकर एक गांव से दूसरे गांव रथ बजा रोड लाइट सहित भव्य रूप झांकी निकाली गई है। आईपीएस पब्लिक स्कूल के शिक्षक गुल्लू कुमार सिंह मंगलपुर कला पंचायत के मुखिया राजेश पांडे मंगलपुर गुदरिया के मुखिया राजेंद्र सिंह एवं ग्रामीण लोग मौजूद रहे। नौतन थाना के एस आई विवेक कुमार तैनाती के साथ झांकी में उपस्थित रहे। विवेक कुमार अपने निगरानी में शांतिपूर्ण झांकी को संपन्न कराए। एस आई विवेक कुमार बहुत बड़ा योगदान रहा जो शांतिपूर्ण पूजा अर्चना एवं झांकी संपन्न हुई।

संवाददाता त्रिलोकी राय की रिपोर्ट

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *