अपराधियों के हौंसले बुलंद है. हत्या, अपहरण, डकैती और रंगदारी की बढ़ती घटनाओं से लोग सहमे हुए हैं.
सीवान के बड़हरिया बाजार के जामो रोड के पास गुरुवार की शाम अपराधियों ने बड़हरिया बाजार के एक मिठाई व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी़ मृत व्यवसायी का नाम वीरेंद्र यादव है, जो इसी थाने के नुरा छपरा गांव के राजबली चौधरी का पुत्र था. मिठाई व्यवसायी थाना चौक स्थित अपनी दुकान से बाइक से घर जा रहे थे. दौरान घात लगाये अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. उसकी मौत हो गयी.
घटना की सूचना मिलते हीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. मामले की पड़ताल की जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरु कर दिया है. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. दिनदहाड़े हुए इस वारदात के बाद लोगों में दहशत का माहौल है.