most common passwords: ये हैं सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले पासवर्ड्स, कहीं आप भी तो नहीं कर रहें इस्तेमाल?
नॉर्डपास ने पासवर्ड से रिलेटेड कुछ जानकारी साझा की है. दरअसल इन्होने सालाना टॉप 200 सबसे कॉमन पासवर्ड्स की रिसर्च का छठा संस्करण जारी किया है, जिसमें 44 देशों में इस्तेमाल हो रहे सबसे कॉमन पासवर्ड्स के बारे में जानकारी दी गई है। इस रिसर्च के अनुसार, ‘123456’ जैसे पासवर्ड दुनियाभर और भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला पासवर्ड है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस पासवर्ड को 3,018,050 लोग इस पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं, जिनमें से 76,981 लोग भारत से हैं।
दुनिया में दूसरा सबसे कॉमन पासवर्ड ‘123456789’ है. इस पासवर्ड का इस्तेमाल भारत में चौथे सबसे आम पासवर्ड के रूप में देखने को मिला है.
नॉर्डपास ने नॉर्डस्टेलर के साथ मिलकर इस स्टडी को पूरा किया है. इसमें यह बताया गया है कि सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले पासवर्ड्स आमतौर पर आसान कीबोर्ड कॉम्बिनेशन होते हैं. फ़ोन या लैपटॉप से कीवर्ड देखकर लोग कॉम्बिनेशन बना कर फिर पासवर्ड बनाने की कोशिश करते हैं. जैसे ‘qwerty’, ‘1q2w3e4r5t’, ये सभी फ़ोन या लैपटॉप के कीबोर्ड से ऊपर के कुछ अल्फान्यूमेरिक होते हैं। भारत में भी इसी तरह के पैटर्न देखे गए हैं। अब कई लोग अपने पर्सनल और प्रोफेशनल काम की वजह से भी कई पासवर्डस रखते हैं. लेकिन इतने सारे पासवर्ड्स को मैनेज करना आसान नहीं है, इसलिए अधिकतर लोग ऐसे पासवर्ड्स का चुनाव करते हैं, जो आसानी से याद रह सकें। लेकिन ऐसे पासवर्ड को क्रैक करना भी आसान हो जाता है और साइबर अपराधी इसी ताक में बैठे होते हैं.
इसलिए इस तरह के आसान पासवर्ड को लगाने से बचें.
पासवर्ड बनाते समय ध्यान रखने योग्य बातें:
- मजबूत पासवर्ड बनाएं
आपका पासवर्ड कम से कम 20 कैरेक्टर्स का होना चाहिए और इसमें एक अपरकेस और लोअरकेस अक्षर, नंबर, और विशेष प्रतीकों का संयोजन होना चाहिए। कभी भी आसानी से अनुमान लगाने योग्य जानकारी जैसे जन्मदिन की तारीख, नाम, या सामान्य शब्दों का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इन्हें क्रैक करना आसान होता है। - पासवर्ड का रिव्यू करें
अपने पासवर्ड्स को समय–समय पर चेक करें और यह सुनिश्चित करें कि वह कमजोर तो नहीं हो गए हैं या फिर बहुत पुराने या बार–बार इस्तेमाल होने वाले तो नहीं हैं। पुराने या कमजोर पासवर्ड्स को बदलकर उनकी सुरक्षा को अपग्रेड करें। - कभी भी पासवर्ड्स को रियूज न करें
एक ही पासवर्ड को अलग–अलग साइट्स पर इस्तेमाल करने से बचें। अगर किसी एक अकाउंट का पासवर्ड हैक हो जाता है या क्रैक हो जाता है, तो आपके दूसरे अकाउंट्स भी खतरे में पड़ सकते हैं।
इन आसान कदमों को अपनाकर आप अपनी ऑनलाइन सुरक्षा को और मजबूत बना सकते हैं और अपने व्यक्तिगत डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं।