Most Followed Bollywood Actress: बॉलीवुड की किस एक्ट्रेस के हैं सबसे ज़्यादा इन्स्टाग्राम पर फॉलोअर्स, श्रद्धा कपूर के साथ प्रियंका चोपड़ा भी हैं टॉप पर
मिलियंस में हैं फॉलोअर्स
Most Followed Bollywood Actress: वैसे तो बॉलीवुड इंडस्ट्री (bollywood industry) की एक्ट्रेस के लाखों–करोड़ों की तादाद में फॉलोअर्स (followers) होते हैं. कुछ एक्ट्रेस के तो मिलियंस में भी फॉलोअर्स हैं. फ़िल्मी सितारे अपने सोशल मीडिया पर बहुत ज़्यादा एक्टिव भी रहते हैं ताकि उनके चाहने वालों को उनके बारे में सारी लेटेस्ट जानकारी मिलती रहे. साथ ही में, सेलिब्रिटीज की आने वाली फ़िल्मों के बारे में भी उनके फैन्स को ख़बर मिलती रहे. अगर किसी अभिनेत्री की फ़िल्म हिट हो जाती है तो धड़ाधड उनके फॉलोअर्स की संख्या भी बढ़ती जाती है. आज हम आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप 8 एक्ट्रेस के बारे में बतायेंगे जिनके इन्स्टाग्राम (instagram) पर सबसे ज़्यादा फैन फॉलोअर्स हैं.
‘स्त्री 2’की अदाकारा हैं टॉप पर
इन टॉप 8 एक्ट्रेस में सबसे पहला नंबर आता है हाल ही में हुए रिलीज़ मूवी ‘स्त्री 2′ की अदाकारा श्रद्धा कपूर का. बता दें कि श्रद्धा के फॉलोअर्स 92.9 मिलियन हैं. वैसे तो श्रद्धा को उनकी हर मूवी के लिए पसंद किया जाता है मगर इस बार उन्हें लोकप्रियता (popularity) ‘स्त्री 2′ के रिलीज़ के बाद से मिल रही है. 15 अगस्त को रिलीज़ हुई ‘स्त्री 2′ ने देश भर में अच्छा नाम कमा लिया है. इस लिस्ट में श्रद्धा के बाद दूसरे नंबर पर आती हैं 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा. प्रियंका के फॉलोअर्स की संख्या इन्स्टाग्राम पर 91.8 मिलियन हैं. प्रियंका अब क़रीब क़रीब बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकीं हैं. लम्बे समय से उनकी बॉलीवुड में कोई मूवी नहीं आई है. अब तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में हैं एक्ट्रेस आलिया भट्ट. आलिया के इन्स्टाग्राम पर 85.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. आलिया ने बॉलीवुड में अपना करियर करण जौहर की मूवी ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर‘ से शुरू की थी. इस फ़िल्म से उन्हें बड़ी सफ़लता हासिल हुई थी. आलिया इस मूवी में एक्टर वरुण धवन और सिद्दार्थ मल्होत्रा के साथ नज़र आई थी. आपको बता दें कि इस रेस में एक्ट्रेस कटरीना कैफ भी कोई पीछे नहीं हैं. आलिया भट्ट के बाद चौथे नंबर पर कटरीना हैं. उनके इन्स्टाग्राम पर 80.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. कटरीना ने विदेश से आकर भारत में अपनी फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, कटरीना की पहली फ़िल्म ‘बूम‘ फ्लॉप (flop) हुई थी मगर धीरे धीरे यह बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस बन गयीं. इस लिस्ट के पांचवे नंबर पर आती हैं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण. दीपिका के 80.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. दीपिका की पहली फ़िल्म ‘ओम शान्ति ओम‘ शाहरुख़ खान के साथ आई थी. उनकी पहली फ़िल्म सुपरहिट हुई थी. बता दें कि अभी हाल ही में दीपिका ने एक बेटी को जन्म दिया हैं. अब छठवें स्थान पर आती हैं एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा. आज कल अनुष्का ज़्यादा एक्टिव हैं नहीं, ना ही उनकी कोई फ़िल्म आ रही है. बावजूद इसके भी उनके 68.5 मिलियन फॉलोअर्स इन्स्टाग्राम पर हैं. अभी उनकी एक छोटी सी एड विडियो आई थी जिसे देखकर अनुष्का के फैन्स ने उनकी फ़िल्म में वापसी के लिए इच्छा ज़ाहिर की. सांतवें स्थान पर हैं हाईपेड एक्ट्रेस कृति सेनन. कृति के 58.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. कुछ समय पहले कृति की करीना कपूर खान और तब्बू के साथ मूवी ‘क्रू‘ आई थी. फ़िल्म में कृति ने एयरहोस्टेस (airhostess) का किरदार निभाया था जिसे दर्शकों का द्वारा बहुत पसंद किया गया था.
आख़िर में है यह एक्ट्रेस
आंठवें व आख़िरी नंबर पर आती हैं सैफ़ अली खान की शहज़ादी, एक्ट्रेस सारा अली खान. अभिनेत्री सारा अली खान इन्स्टाग्राम पर बहुत ज़्यादा एक्टिव रहती हैं. उनके 45.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. हाल ही में उनकी मूवी ‘मर्डर मुबारक‘ आई थी जिसे ओटीटी प्लेटफार्म (OTT platform) पर रिलीज़ किया गया था.