Nawada-Pawapuri Rail Line: नवादापावापुरी रेल लाइन को मिली हरी झंडी, जल्द शुरू होगा रेल लाइन का निर्माण

केंद्र सरकार ने दी मंज़ूरी

Nawada-Pawapuri Rail Line: बिहार (Bihar) की राजधानी पटना से दिल्ली जाने के रास्ते अब लोगों के लिए और भी आसान होने वाले हैं. केंद्र सरकार ने राज्य के नवादा से लेकर पावापुरी तक के लिए नयी रेलवे लाइन के निर्माण के लिए मंज़ूरी दे दी है. एफएलएस यानी फाइनल लोकेशन सर्वे को भी नवादा से लेकर पावापुरी के बीच नयी रेल लाइन के निर्माण के लिए स्वीकृति मिल चुकी है. भाजपा के नेता एवं नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने इस परियोजना की जानकारी दी है. सांसद विवेक ठाकुर ने बताया कि इस सिलसिले में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनसे मुलाक़ात भी की थी. बता दें कि पिछले दिनों में हुई मुलाक़ात के वक़्त रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से सांसद विवेक ठाकुर ने नवादापावापुरी की नयी रेल लाइन के निर्माण के लिए प्राथमिकता सहित आग्रह किया था और इस विषय पर रेल मंत्री ने सांसद विवेक ठाकुर को ठोस आश्वासन दिया था. इस रेल लाइन के बन जाने से बिहार के नवादा संसदीय क्षेत्र का कनेक्शन सीधे देश की राजधानी दिल्ली और बिहार की राजधानी पटना से हो जाएगा. साथ ही, इस परियोजना से स्थानीय लोगों को भी रेल यात्रा में काफ़ी सहूलियत होगी.

82.75 लाख़ रूपए का आवंटन

भाजपा के नेता एवं नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने बताया है कि इस नवादा से पावापुरी तक की रेल लाइन परियोजना के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे के लिए 82.75 लाख़ रूपए की रकम रेल मंत्रालय द्वारा मंज़ूर कर ली गयी है. इस नयी रेल परियोजना से नवादा के स्थानीय लोग सीधा पटना और दिल्ली के लिए यात्रा कर पायेंगे. उन्हें ज़्यादा जद्दोजहद करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. यह समस्त नवादावासियों के लिए भारतीय रेलवे की ओर से बड़ा तोहफ़ा साबित होगा. रेलवे के इतने बड़े फ़ैसले के सन्दर्भ में देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी एवं भारतीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति भाजपा के नेता एवं नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने बहुत आभार प्रकट किया है. इस नयी रेल लाइन से ख़ासतौर पर जैन तीर्थ यात्रियों को बहुत ख़ुशी मिली है. चूंकि, पावापुरी जैन धर्म के लोगों के लिए एक प्रमुख स्थल है.

रेल कनेक्टिविटी होगी बेहतर

हालांकि, वर्ष 2017 में भी नवादापावापुरी रेल लाइन की योजना बनायीं गयी थी. लेकिन, तब इस परियोजना को मंज़ूरी नहीं मिल पायी थी. अब फाइनल लोकेशन सर्वे को मंज़ूरी मिलने के बाद यह उम्मीद है कि रेल लाइन के निर्माण कार्य में तेज़ी आ सकती है. इतना ही नहीं, नवादापावापुरी रेल परियोजना से नवादा और नालंदा जिले के बीच रेल की कनेक्टिविटी में भी सुधार आएगा. इससे स्थानीय क्षेत्र के लोगों को परिवहन के क्षेत्र में भी सुविधा मिलेगी. 110 किलोमीटर की नवादा से पावापुरी होते हुए पटना तक की इस रेल लाइन के निर्माण से यात्रियों को अच्छी कनेक्टिविटी मिलेगी. साथ ही, यह रेल मार्ग नवादा के आर्थिक और सामाजिक विकास में वृद्धि करेगा.

Also read: Amrit Bharat Trains: रेलवे ने जारी किये अमृत भारत ट्रेनों की लिस्ट, उत्तर बिहार के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *