इन तरीकों को अपना कर अपनी नई बाइक का रखें ख्याल, वर्ना हो जाएगी खटारा

कई लोग बाइक के शौक़ीन होते हैं. आज के समय में महंगाई के इस दौर में बाइक की कीमत भी आसमान छू रही है. महंगाई के बीच बाइक खरीदना आम लोगों के लिए काफी मुश्किल हो चूका है. बाज़ार में बाइक की न्यूनतम कीमत हीं लाख रुपये होती है. ऐसे में जरुरी है कि हम अपने बाइक का खास ख्याल रखें. वर्ना छोटी मोटी गलतियां भी आपके बाइक को खटारा बना सकती है. अगर आप भी अपने बाइक को हमेशा नए जैसा रखना चाहते हैं. तो आज हम आपको कुछ तरीके बतायेंगे. जिससे आप अपने बाइक को बिलकुल नए जैसा रख सकते हैं और जल्दी यह खटारा भी नहीं होगी.

नए बाइक को शुरूआती दिनों में बड़ी हीं सावधानी के साथ चलाने की जरूरत होती है. इस दौरान बाइक की सर्विसिंग भी करवानी जरुरी होती है. साथ हीं नए बाइक के इंजन ऑइल पर भी काफी ध्यान देना होता है. यदि आपकी बाइक नई है तो नई बाइक के 500 किमी चलने के बाद हीं इसके इंजन ऑइल बदलवाने की सलाह दी जाती है. नई बाइक के मैन्युअल में भी साफ़ तौर पर यह निर्देश लिखे होते हैं.

कई लोगों को लगता है कि नई बाइक के इंजन ऑइल को कंपनी केवल इसलिए भी बदलवाने के लिए कहती है क्योंकि यह कंपनी को ग्राहक से कमाई करना होता है. लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है. नए बाइक के कंपोनेंट्स सेट होने में थोड़े समय लगते हैं. बाइक के चलने पर ये कंपोनेंट्स आपस में घिस जाते हैं. जिस वजह से घिसे हुए कंपोनेंट्स के मेटल के सूक्ष्म कण इंजन ऑइल में घुल जाते हैं. और इसे नहीं बदलवाने पर आगे जाकर यह बाइक के अन्य पुर्जों को भी खराब कर सकते हैं. इसलिए लोगों को सलाह दी जाती है कि जब आपके बाइक 500 किमी तक चल जाएँ, तो इसके इंजन ऑइल को जरुर बदलवाएं.

इसके अलावे शुरूशुरू में बाइक को खरीदने पर कुछ फ्री सर्विस भी दिए जाते हैं. जिसे आप समयसमय पर करवाते रहें. यदि आपके बाइक की फ्री सर्विस खत्म हो चुकी है तो सर्विस सेण्टर जाकर जरुर पता करें कि अब आपको आगे क्या करना चाहिए. फ्री सर्विस खत्म होने के बाद कई बार लोग पैसे बचाने के लिए लोकल मैकेनिक के पास भी चले जाते हैं. लेकिन ध्यान रखें ऐसे में आपकी बाइक खराब भी हो सकती है.

आप अपने बाइक में लोकल पार्ट्स भी लगाने से बचें. यदि आप बाइक में लोकल पार्ट्स लगवाते हैं, तो यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. यह आपके बाइक को खराब कर सकती है. जब आप अपनी बाइक की सर्विसिंग करवाने जाते हैं, तो वहां भी आपके बाइक के किसी पार्ट को बदलवाने के लिए पूछा जाता है. यदि आपके बाइक के कोई पार्ट खराब हैं, तो इसे बदलवा देना हीं बेहतर होगा. वर्ना आपके बाइक को खटारा होते समय नहीं लगेगा.

इसके अलावे यह भी ध्यान रखें कि जब आपकी बाइक 1500 से 2500 किलोमीटर तक चल चुकी है, तो इस वक्त भी इसका इंजन आयल चेंज करवाना जरुरी हो जाता है. इंजन ऑइल क्यों चेंज करवाना जरुरी है, इसकी चर्चा हम पहले भी कर चुके हैं. साथ हीं आप अपने बाइक के ब्रेक शु, चेन सेट, ऑइल फ़िल्टर, एयर फ़िल्टर और डिस्क ब्रेक ऑइल पर भी खास ध्यान देते रहें.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *