pan card 2.0: नए QR कोड वाले PAN कार्ड के क्या हैं फायदे और इसकी खासियत?

सरकार पैन 2.0 शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, इसकी जानकारी केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है. आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति द्वारा आयकर विभाग की पैन 2.0 परियोजना को मंजूरी मिल चुकी है. इस समिति की बैठक PM मोदी की अध्यक्षता में हुई थी. पैन 2.0 के तहत परमानेंट अकाउंट नंबर यान पैन को कॉमन बिज़नस आइडेंटिफायर बनाया जायेगा. यह फैसला डिजिटल इंडिया के तहत लिया गया है. इस मौके पर अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए क्यूआर कोड की शुरुआत के जरिये पैन कार्ड का फ्री अपग्रेड भी शामिल है.

पैन कार्ड को लेकर यह अपग्रेडेशन मोदी विज़न के तहत हुआ है. इस बदलाव से अब एक हीं पोर्टल के तहत पैन और टैन सेवा मिल सकेगी. एक हीं पोर्टल पर दोनों सुविधाएं मिलने से सेवाएँ कागज़ रहित रहेंगी. साथ हीं इससे जुड़ी महत्वपूर्ण चीजें डिजिटली मौजूद रहने से हमारी चीजें सुरक्षित रहेंगी और डिजिटल भारत को भी बढ़ावा मिलेगा.

pan card 2.0

डिजिटल भारत को बढ़ावा देने के लिहाज से पैन 2.0 को मंजूरी तो मिल गई है, लेकिन क्या आप पैन 2.0 परियोजना क्या है, इसके बारे में जानते हैं? अगर नहीं तो चलिए अब हम आपको इसके बारे में जानकारी देते हैं. यह एक ईगवर्नेंस पहल है. इसका उद्देश्य टैक्सपेयर रजिस्ट्रेशन सर्विस को फिर से तैयार करना. पैन कार्ड पर अब QR कोड होंगे ताकि पैन और टैन सिस्टम को डाटा की इंस्टेंट पहुँच हो और प्रमाणीकरण के लिए उपयोगी हो.

इसके कई फायदे होंगे. इस इंटीग्रेटेड सिस्टम से पैन और टैन सेवाएँ एकीकृत होंगी. इसकी मांग कमर्शियल क्षेत्रों में लम्बे समय से हो रही थी. पैन 2.0 एक डाटा वॉल्ट भी पेश करेगी. इससे सभी पैन डाटा को स्केल किया जायेगा और अनिवार्य माना जायेगा. जिससे सभी यूजर्स के डाटा सुरक्षित रहेंगे. यदि डाटा डिजिटली उपलब्ध होते हैं, तो मैन्युअल गलतियां भी कम होंगी. कई बार कागजी डाटा को संभाल कर रखना थोड़ा मुश्किल हो रहा था, लेकिन अब यह परेशानी नहीं होगी. पैन कार्ड 2.0 में QR फीचर के ऐड होने से इससे जुड़े ऑनलाइन काम भी आसानी से होंगे. आर्थिक प्रणाली की दिशा में उठाया गया यह एक महत्वपूर्ण कदम है.

pan card 2.0

अब कई लोगों के मन में यह सवाल है कि नए पैन कार्ड कैसे मिलेंगे. कई लोग नए पैन कार्ड प्राप्त करने के लिए आवेदन करने की बात कर रहें हैं. कई लोगों के अन्दर यह भी सवाल है कि नए पैन कार्ड के आने से क्या पुराना पैन कार्ड बेकार हो जायेगा? लेकिन आपको बता दें कि पुराने पैन कार्ड वैध रहेंगे. आप चाहें तो अपने पैन कार्ड को अपग्रेड करवा सकते हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *