Placeholder canvas

पाटलिपुत्र विश्वविद्याल में 6 विषयों पर 73 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति, 6 विषयों में कूल 168 रिक्तियां

Bihari News

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय से जुड़ी नई खबर सामने आई हैं. बता दे कि अब पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरके सिंह की अध्यक्षता में छह विषयों के लिए 73 अतिथि या अंशकालिक शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है. यह नियुक्ति प्रक्रिया 14वीं सिडिंकेट की बैठक बुला कर की गयी थी.

बता दे कि जिन 6 विषयों के लिए ये 73 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की गयी थी उनमें हिन्दी, अंग्रेजी, भौतिकी, रसायन शास्त्र, गणित और वाणिज्य विषय शामिल हैं. इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा चयन समिति का गठन किया गया. इसमें 19 शिक्षकों को हिन्दी में 25 रिक्त पदों के लिए नियुक्त किया गया हैं. वहीं पांच अंग्रेजी में, 12 भौतिकी में, 22 रसायन शास्त्रों में, 14 गणितों में और एक वाणिज्य विषय के लिए शिक्षक की नियुक्ति की गयी हैं. इस परिणाम की घोषणा कुलसचिव डॉक्टर जीतेन्द्र कुमार के द्वारा की गयी हैं.आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 6 विषयों में कूल 168 रिक्तियां थी, जहां अभी केवल 73 अतिथि शिक्षकों को नियुक्त किया गया हैं. इन सभी अतिथि शिक्षक की नियुक्ति साक्षात्कार के माध्यम से नियुक्ति की गयी हैं. कुलपति प्रोफेसर आरके सिंह के द्वारा इस बारे में यह जानकारी दी गयी हैं कि इन सभी रिक्तियों के लिए जल्द ही पोस्टिंग कर दी जाएगी. इन सभी चीजों के अलावा सिंडिकेट की बैठक में पीएचडी में पंजीकृत होने की अनुमति भी दी गई हैं. कुलपति प्रो. आरके सिंह ने पीएचडी में पंजीकृतको लेकर बताया कि विश्वविद्यालय बंट जाने के कारण और मगध विश्वविद्यालय के एलायड विषय के 38 विद्यार्थी हैं जो कंप्यूटर साइंस, एलएसडब्ल्यू, प्रबंधन तथा इलेक्ट्रॉनिक्स विषय की पीजी स्तर की पढ़ाई न होने के कारण और अभी तक पंजीकृत नहीं की गयी थीं. इसलिए अब इन्हें मौका दिया जाएगा. शेष विषयों में सिंडिकेट की प्रत्याशा में परिणाम चयन प्रक्रिया के बाद घोषित कर दी जाएगी. वहीं सिंडिकेट से स्वीकृति अगली बैठक में प्राप्त की जाएगी.

Leave a Comment