पटना घाट से पटना साहिब स्टेशन जाने के लिए होगी कनेक्टिविटी, सड़क निर्माण कार्य होगा जल्द ही शुरू

राजधानी पटना में होने जा रहा है सड़क निर्माण

Patna Road Construction: बिहार की राजधानी पटना में होने जा रहा है सड़क निर्माण. यह सड़क निर्माण जेपी गंगापथ से पटना साहिब स्टेशन तक जाने के लिए पटना घाट के पास कनेक्टिविटी देने के लिए किया जा रहा है. इस सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत अक्टूबर महीने से होगी. सड़क निर्माण (road construction) के लिए ज़मीन की मांग रेलवे से की गयी है. ज़मीन मिलने के पश्चात ही कार्य को शुरू किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार, 18 एकड़ ज़मीन रेलवे की ओर से मिलने की संभावना है तथा इसकी प्रक्रिया भी चल रही है. जिला प्रशासन की तरफ़ से ज़मीन के बदले रेलवे को उक्त राशि प्रदान की जायेगी. पथ निर्माण विभाग की ओर से इस सन्दर्भ में राशि की प्राप्ति हो चुकी है. सूत्रों की माने तो क़रीब 44 करोड़ रूपए रेलवे को देने हैं. राशि प्राप्त होने के पश्चात ही तकरीबन 15 दिनों में ज़मीन ट्रान्सफर होने की प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है. रेलवे से ज़मीन ट्रान्सफर का कार्य संपन्न होते ही अक्टूबर से सड़क निर्माण का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा.

होगा निर्माण 1.55 किमी लम्बी सड़क का

सूचना के हिसाब से पटना घाट से पटना साहिब रेलवे स्टेशन के बीच लगभग 1.55 किमी सड़क का निर्माण होने वाला है. जेपी गंगापथ में पटना घाट के पास उतरने के लिए कनेक्टिविटी तैयार किया जा रहा है. आपको बता दें कि रेलवे की बाउंड्री तक सड़क बन कर तैयार है. रेलवे द्वारा ज़मीन मिल जाने के बाद इस कार्य को शुरू किया जायेगा. इस सड़क के बन जाने से जेपी गंगापथ की ओर से आनेवाले लोगों को पटना सिटी इलाक़ा समेत न्यू बाईपास आने जाने में सुविधा होगी. पहले सड़क का निर्माण पटना घाट से अशोक राजपथ के बीच होगा. अशोक राजपथ में ओपी साह कम्युनिटी हॉल, मालसलामी थाने के पास सड़क बनेगी.

एलिवेटेड रोड का निर्माण

बता दें कि एलिवेटेड रोड का निर्माण बेऊर मोड़ से अनीसाबाद होते हुए एम्स के बीच तक होगा. फिल्हाल, ज़मीन अधिग्रहण (land acquisition) से जुड़े डिटेल्स का इंतज़ार है. एनएचआइ से डिटेल्स मिलने के पश्चात जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित जगहों से स्ट्रक्चर हटाया जायेगा. एनएचआइ के प्रतिनिधि और जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा बेऊर मोड़ से एम्स के बीच तक एलाइनमेंट का निरीक्षण किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें :- IRCTC Food: अब ट्रेन में सफ़र के दौरान डायबिटीज मरीजों से लेकर बच्चों को मिलेगी ये ख़ास सुविधा https://www.bihari.news/irctc-food-sugar-free/

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *