Placeholder canvas

पटना-गया-डोभी सड़क के दोनों ओर बनेंगे सर्विस लेन, दिसम्बर 2022 तक शुरू होगी निर्माण का कार्य…

Bihari News

पटना-गया-डोभी सड़क को अब चार लेन से छह लेन में बनाया जा रहा है. बता दे कि पहले इस मुख्य सड़क को फोर लेन की चौड़ाई में बनने जा रही थी. लेकिन अब इसमें परिवर्तन करते हुए सड़क को 7 मीटर चौड़ाई में लेन का निर्माण किया जायेगा. 15 किमी लंबाई के इस लेन को त फिलहाल गया जिले के दोमुहान से डोभी तक बनाई गयी है.

वहीं इस 6 लेन से जुड़ी परियोजना के लिए सरकार के द्वारा एक सौ करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट की व्यवस्था की गयी हैं. मिली जानकारी के अनुसार इस सड़क को बढ़ा कर पटना और जहानाबाद की सीमा तक लाया जा सकता हैं. हालाँकि पटना में अतिरिक्त जमीन नही होने और जमीन अधिग्रहण की समस्या से बचने के लिए इस 6 लेन की सड़क का निर्माण नही हो सकेगा. बता दे कि इस 6 लेन सड़क का निर्माण पटना-गया-डोभी में 127 किलोमीटर लम्बाई में तैयार किया जा रहा हैं. इस सड़क को बनाने में कूल 1610.47 कारोड़ रुपये की लागत खर्च की जा रही हैं. इसे तैयार करने की संमय सीमा दिसम्बर 2022 तक निर्धारित की गयी हैं. वहीं इसका निर्माण कार्य नवम्बर-दिसम्बर 2020 में शुरू किया गया था.इस सड़क के निर्माण से पहले करीब 5 साल तक इस सड़क को लेकर निर्माण कार्य बाधित हो गया था. जिसके बाद इसे लेकर पटना हाई कोर्ट के द्वारा संज्ञान लिया गया और इसके बाद ही निर्माण कार्य में तेजी आई. फिलहाल, इस सड़क से जुड़े बाईपास का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा हैं. इस बाईपास के निर्माण के तहत गया,बेलागंज,जहानाबाद,मसौढ़ी और मखदूमपुर का निर्माण शामिल है.पटना-गया-डोभी फोरलेन सड़क का निर्माण पटना जिलें के एक हिस्से में नत्थूपुरा से सरिस्ताबाद करीब 2.8 किमी लंबाई में निर्माण होना है. इसके लिए अब जल्द ही टेंडर की साहयता से एजेंसी का चयन किया जायेगा. वहीं मिली जानकारी के अनुसार इस सड़क का निर्माण दिसम्बर 2022 तक शुरू किया जा सकता हैं.

Leave a Comment