पटनावासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. पटना मेट्रो रेल परियोजना अब अपने मंजूरी के अंतिम चरण में है. पटना मेट्रो रेल परियोजना को हाजीपुर जोन और दानापुर रेलमंडल की मंजूरी मिल गयी है. केंद्रीय आवास और शहरी विकास मंत्रालय ने नगर विकास एवं आवास विभाग को इन दोनों से मंजूरी लेने का निर्देश दिया था. विभाग ने मंजूरी का प्रस्ताव केंद्र को भेजा दिया है. इसके बाद अब पटना मेट्रो की परियोजना अब अपने मंजूरी के अंतिम चरण में पहुंच चूका है.
मेट्रो को पटना जंक्शन व राजेंद्र नगर स्टेशन से गुजरना है, इसलिए रेलवे बोर्ड से मंजूरी लेना जरुरी है. विभाग अब इस प्रस्ताव को पब्लिक इंवेस्टमेंट बोर्ड में ले जाने की तैयारी में है, जहां से मंजूरी मिलने के बाद यह प्रस्ताव अपनी अंतिम मंजूरी के लिए कैबिनेट में भेजा जाएगा.

पटना मेट्रो में टोटल दो कॉरिडोर होंगे जिसकी कुल लम्बाई 31.39 किमी होगी. पहला कॉरिडोर ईस्ट-वेस्ट गोर्रिदोर होगा जिसकी लम्बाई 16.94 किमी और दूसरा नार्थ-साउथ कॉरिडोर जिसकी लम्बाई 14.45 किमी होगी.