Patna Saras Mela 2024: पटना में आज से शुरू हो रहा है सरस मेला, देशभर से 27 राज्यों के लगाये जायेंगे स्टॉल

26 दिसम्बर तक रहेगा सरस मेला

Patna Saras Mela 2024: जीविका के द्वारा आयोजित किया जाने वाला सरस मेला गुरुवार 12 दिसम्बर यानी आज से शुरू हो रहा है. यह सरस मेला पटना के गांधी मैदान में लग रहा है. इस मेले का उद्घाटन आज शाम 5 बजे राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्री श्रवण कुमार करेंगे. यह मेला आज से शुरू होकर 26 दिसम्बर तक रहेगा. इस साल के सरस मेले में स्टॉल की संख्या को बढ़ाया गया है. इस साल मेले में कुल 27 राज्यों के स्टॉल लगाये जायेंगे, जिसमें बिहार भी शामिल होगा. मेले में सुरक्षा का ख़ास ख़याल रखते हुए अग्निशमन सेवा भी उपलब्ध करायी जा रही है. इसके साथ ही, मेले पर नियंत्रण कक्ष की कड़ी निगरानी रहेगी. ताकि मेले में आनेजाने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो. इसके अलावा किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो जाए, इसलिए भी नियंत्रण कक्ष की पैनी नज़र मेले पर रहेगी. इसके लिए मेले में जगहजगह पर सीसी टीवी कैमरा भी लगाया गया है. प्रशासन किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है. इस मेले की तैयारी को लेकर बीते बुधवार को ही समाहरणालय में एक बैठक बुलाई गयी थी. बैठक में जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जीविका के द्वारा आयोजित इस सरस मेले का मकसद है ग्रामीण उद्यमिता को प्रोत्साहित करना. जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी मेले में उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, सुचारू यातायात एवं विधि व्यवस्था को कायम रखना.

560 स्टॉल लगाये जायेंगे

पटना सरस मेले में महिला उद्यमी और स्वरोजगारी अपने प्रदेश की लोक कला, हाथ से बनी वस्तुएं एवं विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के साथ उपस्थित होंगे. बता दें कि इस बार सरस मेले में बिहार सहित 27 राज्यों के कुल 560 स्टॉल लगाये जायेंगे, जिसमें कि महिला उद्यमी द्वारा चार सौ स्टॉल लगाये जायेंगे. कुछ स्टॉल खुले मैदान में भी लगाये जायेंगे. इन स्टॉल्स में दीदी की रसोई समेत अन्य बिहारी व्यंजनों के स्टॉल्स भी मौजूद होंगे. इन 27 राज्यों में उत्तराखंड, असम, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र, केरल, झारखण्ड, मणिपुर, गुजरात, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, आन्ध्र प्रदेश शामिल है. सरस मेले में कई बैंक और विभाग भी अपनी सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देंगे. इसके साथ ही, मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम, सेमिनार, नुक्कड़ नाटक, फन ज़ोन, आदि भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे. सरस मेले में पैदल आने वाले लोगों की एंट्री गांधी मैदान के गेट नंबर 04 से होगी. वहीं, वाहन से आने वाले लोगों की एंट्री गेट नंबर 10 से होगी. पटना सरस मेला रोज़ाना सुबह 10 बजे से रात के 8 बजे तक रहेगा.

तैनात रहेगी मेडिकल टीम

मेले में आनेजाने वाले लोगों के लिए एटीएम, शुद्ध पानी, निशुल्क पार्किंग, स्वास्थ्य शिविर एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था भी की गयी है. बता दें कि इस बार के सरस मेले में आधार कार्ड बनवाने का स्टॉल भी लगाया जाएगा. इतना ही नहीं, मेले में बच्चों को रखने के लिए क्रेच या फ़िर पालनाघर की व्यवस्था भी रहेगी. हर रोज़ मेला परिसर को साफ़ किया जाएगा. यहां तक कि सिविल सर्जन के नेतृत्व में दो शिफ्ट में मेडिकल टीम को भी तैनात किया गया है.

Also read: Bihar Riga Sugar Mill: राज्य में फ़िर से खुलने वाली है सालों से बंद पड़ी चीनी मिल, किसानों को होगा सबसे ज़्यादा फ़ायदा

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *