Placeholder canvas

पटना समेत कई जिलों में पेट्रोल-डीजल सस्ता, सोने-चाँदी के दामों में हुआ इजाफा

Bihari News

शुक्रवार यानी की आज पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट देखने को मिली है. बता दे कि बिहार में तेल कंपनियों के द्वारा आम आदमी को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी करते हुए दामों मैं गिरावट कर दी है. बिहार के जिन जिलों में पेट्रोल-डीजल के दामों को सस्ता किया गया है, उनमें पटना समेत मुजफ्फरपुर, मधुबनी, खग़ड़िया गया, बेगूसराय, गोपालगंज, जहानाबाद, मधुबनी, छपरा और बेतिया जिलें शामिल है. वहीँ अगर हम बिहार की राजधानी पटना की बात करे तो, शुक्रवार यानी की आज पेट्रोल की कीमत में 65 पैसे और डीजल में 61 पैसे प्रति लीटर की कमी की गयी हैं. वही कुछ जिलें ऐसे भी है जहां पेट्रोल-डीजल के दामों में हल्की बढ़ोतरी हुई है जिनमें वैशाली समेत सीतामढ़ी, सिवान, समस्तीपुर, पूर्णिाया, नवादा, नालंदा, मुंगेर, किशनगंज, कटिहार जिले शामिल हैं. कूल मिलाकर पूरे 14 जिलें ऐसे हैं जहां आज पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली हैं.आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कई स्थानों पर तेल के दामों में स्थिरता भी रखी गयी हैं. यानी की इन स्थानों पर न तो तेल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है और न ही सस्ता, यहां की कीमतें कल की कीमतों के ही बराबर हैं. जिन जिलों में तेल के दामों में स्थिरता देखने को मिली है उनमें सहरसा, शेखपुरा, शिवहर, सुपौल, लखीसराय, जमुई, दरभंगा और भोजपुर शामिल हैं. कूल मिलकर बिहार प्रदेश में ऐसे 8 जिलें हैं जहां तेल की कीमतों में कोई परिवर्तन नही किया गया हैं.वहीं एक बार फिर भारतीय बाजार में गोल्ड और चाँदी की कीमतों में इजाफा देखने को मिली हैं. जिसका मामूली असर बिहार में भी देखने को मिला है. आज पटना में 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड का रेट 46,680 रुपये और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 46,430 रुपये है. यानी की सोना में कल के मुताबिक 250 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली हैं. इसके साथ ही चाँदी की दामों में भी इजाफा दर्ज की गयी हैं. बता दे कि पटना में 10 ग्राम चाँदी की कीमत 550 रुपये हो गयी हैं. जो की कल के मुताबिक़ अधिक हैं. कल की बात करें तो, कल पटना में 10 ग्राम चाँदी की कीमत 542 रुपये थी . यानी की कल के मुताबिक़ आज चाँदी की दामों में कूल 8 रुपये का इजाफा देखने को मिला हैं .

Leave a Comment