जानिए किस दिन तक जारी हो सकती है PM किसान योजना की 18वीं क़िस्त, ऐसे चेक कर सकते हैं अपना स्टेटस
हमारे कृषि प्रधान देश में अधिकतर लोग खेती–किसानी पर हीं निर्भर हैं. इसलिए केंद्र सरकार भी हमारे किसान भाईयों के लिए कई तरह की नई योजनायें लेकर आती रहती है. ताकि इन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाया जा सके. इसी के तहत देश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की भी शुरुआत हुई. देश के लाभुक किसानों को केंद्र सरकार इस योजना के तहत 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देती है. देश के करोड़ों किसान इस योजना का फायदा उठा रहे हैं.
किसानों को इस योजना का लाभ किस्तों में दिया जाता है. केंद्र सरकार द्वारा अभी तक इस योजना के तहत 17 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. अब हमारे किसान भाईयों को 18वीं क़िस्त का इंतजार है. अगर आप भी किसान हैं और आप अपने 18वें क़िस्त का इतंजार कर रहे हैं.. तो आज हम आपको बताएंगे कि आखिर कब तक ये 18वीं क़िस्त आ सकती है. और आपकी क़िस्त कहाँ तक पहुंची इसका स्टेटस आप कैसे चेक कर सकते हैं.
यदि आप इस योजना का लाभ उठा रहे हैं तो आपको पता होगा कि केंद्र सरकार द्वारा किसान लाभुकों को आर्थिक सहायता के रूप में छह हजार रुपये दिए जाते हैं. ये रुपये किसानों को तीन किस्तों में दो–दो हजार रुपये कर के दिए जाते हैं. ऐसे में किसानों को अब अपनी 18वीं क़िस्त का इन्तजार है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लाभुकों के लिए यह किस्त अक्टूबर के महीने में जारी की जा सकती है. क्योंकि 17वीं क़िस्त 18 जून को जारी की गई थी. प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी से इस योजना के तहत 17वीं क़िस्त की घोषणा की थी. जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि अब अक्टूबर तक 18वीं क़िस्त भी जारी कर दी जाए.
आगे हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपनी क़िस्त का स्टेटस चेक कर सकते हैं. स्टेटस चेक करने के लिए आपको किसान योजना का आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा. वेबसाइट के होमपेज पर आते हीं जब आप नीचे की तरफ स्क्रॉल करेंगे तो यहाँ आपको Know Your Status के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके क्लिक करते हीं आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जायेगा. यहाँ आप रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर गेट OTP पर क्लीक कर के फिर आगे अपने क़िस्त का स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके अलावे आप Know Your Registration Number पर भी क्लिक कर के आगे अपना मोबाइल नंबर या आधार नंबर दर्ज कर के अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.
वहीँ जिन किसानों ने इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन तो किया है, लेकिन अभी तक इसका लाभ नहीं मिला है तो आप PM Kisan Beneficiary List 2024 की जांच कर सकते हैं. इस सूची में आपको पता चल जाएगा कि अभी तक आपका नाम इससे जुड़ा है या नहीं. यदि आपका नाम अभी तक इस सूची से नहीं जुड़ा है तो आप अपनी केवाईसी पूरी करवाएं. केवाईसी के दौरान अपने बारे में सभी जानकारी सहीं भरें. उसके बाद आपको इस योजना का लाभ भी मिलना शुरू हो जायेगा.