PMCH Vacancy 2024: पटना PMCH में होने वाली है धुंआधार बहाली, जल्द शुरू होगी पदों पर भर्ती

पीएमसीएच में नए पदों पर होगी भर्ती

PMCH Vacancy 2024: बिहार (Bihar) सरकार ने युवाओं को बड़ी खुशख़बरी दी है. ख़ासतौर से इस वक़्त जितने भी युवा बेरोज़गार (unemployed) हैं और दरबदर हो रहे हैं, उनको राज्य सरकार ने बहुत ही अच्छा अवसर दिया है. इस अवसर के माध्यम से बेरोज़गार युवाओं को नौकरी मिल सकती है. सरकार ने पीएमसीएच अस्पताल में कई विभागों के लिए नए पदों पर युवाओं को बहाल करने का फ़रमान जारी कर दिया है. पीएमसीएच अस्पताल में जो अपना करियर बनाने का सपना संजोये बैठे हैं, उनके लिए यह बेहद खुश होने वाली ख़बर है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बिहार में शिक्षा स्तर में कमी और युवाओं के बीच बेरोज़गारी में दिनप्रतिदिन वृद्धि ही हो रही है. यहां तक कि अच्छेखासे पढ़ेलिखे युवाओं को भी अच्छी नौकरी के लिए दरदर भटकना पड़ रहा है. युवाओं की इस समस्या को ख़तम करने के लिए बिहार सरकार ने यह कदम उठाया है ताकि बेरोज़गारी (unemployment) में कमी आए और युवाओं को नौकरी मिल सके. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने विभाग से सम्बंधित अधिकारियों को आदेश भी दे दिया है. नए पदों पर भर्ती होने से बेरोज़गार भटक रहे युवाओं को नौकरी तो मिलेगी ही, साथ में अस्पताल के स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार भी होगा.

4,315 नए पदों पर की जायेगी भर्ती

पीएमसीएच में कुल 4,315 नए पदों पर भर्ती की जायेगी. यह भर्ती कई अलगअलग पदों पर की जायेगी. प्राप्त हुए जानकारी के हिसाब से पीएमसीएच में 29 अनुपयोगी पदों को समाप्त कर के, नए 4,315 पदों का सृजन किया जाएगा. बता दें कि बिहार सरकार बेरोज़गार युवाओं के लिए पीएमसीएच में बड़ी संख्या में पदों पर बहाली करने वाली है. दूसरी तरफ़, परिवहन विभाग ने 102 लिपिक पदों के लिए भर्ती निकाली है. इसके साथ, मोटर वाहन दुर्घटना दावा न्यायधिकरण के लिय भी कई पदों का सृजन किया है. इसमें अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, उच्च वर्गीय लिपिक, निम्नवर्गीय लिपिक और आशु लिपिक के लिए तीनतीन पदों का सृजन किया गया है. बिहार सरकार ने नए पदों पर भर्ती के लिए मंज़ूरी दे दी है.

पुराने अनुपयोगी पदों का समापन

राज्य सरकार द्वारा बहाल किये जाने वाले 4,315 पदों पर क्लर्क से लेकर डेटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती की जायेगी. साथ ही, इन पदों पर भर्ती के लिए राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग के मानकों का पालन भी किया जाएगा. नए पदों की भर्ती के लिए सरकार की इस योजना का पहला चरण पूरा हो चुका है. पटना में स्थित पीएमसीएच को सरकार 5,462 बेड वाले हॉस्पिटल में जल्द ही तब्दील करने वाली है. इस नए पदों की भर्ती के साथ पीएमसीएच के पुराने 29 अनुपयोगी पदों का समापन किया जा चुका है.

Also read: Chakravaati Toofan Alert: बिहार के लोगों के लिए अलर्ट जारी, तबाही मचाने आ रहा है ख़तरनाक चक्रवाती तूफ़ान

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *