अपराधियों के हौंसले बुलंद है. आपराधिक घटनाओं में वृद्धि ने सरकार और पुलिस को चिंतित कर दिया है.
जमीनी विवाद को लेकर हुए विवाद में अपराधियों ने दिन दहाड़े दो लोगों को गोली मार दी जिसमें से एक की मौके पर हीं मौत हो गई, दूसरा गंभीर स्थिति में अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है.
घटना महुआ इलाके की है जहां यह खूनी खेल हुआ. वारदात के बाद पहुंची पुलिस टीम को आक्रोशित भीड़ ने खदेड़ दिया. उग्र भीड़ ने पुलिस के साथ हाथापाई की जिसपर प्रतिक्रिया में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. इसपर भीड़ और भी भड़क उठी और पुलिस पर पत्थरबाजी शुरु कर दिया. पत्थरबाजी में कई पुलिस वालों को चोटें लगी और घायल हो गए.