विद्युत उपकरणों के स्वदेशी उत्पादन को बढ़ावा दे रही सरकार, विद्युत मंत्री श्री आर के सिंह ने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बढ़ाया एक और कदम
विद्युत क्षेत्र में वितरण तथा ट्रांसमिशन में प्रयोग होने वाले सभी प्रकार के संयंत्रो तथा उपकरणों को भारत में ही बनाए जाने के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्री आर के सिंह ने पहल शुरू की है। श्री सिंह की बिजली क्षेत्र से जुड़े करोड़ों के व्यापार को अब भारत में विकसित करने की योजना है। इसके लिए उन्होंने ने विभिन्न मंत्रालयों तथा सरकारी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में विद्युत उपकरणों के चरणबद्ध उत्पादन की योजना पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई। श्री आर के सिंह के अनुसार इससे आत्मनिर्भर भारत अभियान को और भी गति मिलेगी। इस बैठक में विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा, वित्त, स्टील, पेट्रोलियम, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालयों के साथ-साथ आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग, विद्युत मंत्रालय के तहत आने वाले कम्पनियों पावरग्रिड, आर ई सी तथा केंद्रीय ऊर्जा एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया