prasar bharati ott: नेटफ्लिक्स के टक्कर में सरकार ने लॉन्च किया OTT प्लेटफार्म, मुफ्त में देख सकेंगे कई फ़िल्में और टीवी शो
भारत के पब्लिक प्रसारक प्रसार भारती ने अपना नया OTT प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. इस नए OTT प्लेटफार्म का नाम “Waves” है, जो आम लोगों को Android और iOS दोनों पर मिल जायेगा। इसका प्रचार “Waves – फैमिली एंटरटेनमेंट की नई लहर” के रूप में हो रहा है। प्रसार भारती का यह OTT प्लेटफार्म यूजर्स को कई तरीकों से एंटरटेन करेगा. इसके जरिये लोग लाइव चैनल्स और ऑन–डिमांड कंटेंट का मजा ले सकेंगे। Waves ऐप के जरिये प्रसार भारती ने डिजिटल युग में कदम रखा है और लोगों को मनोरंजन का एक और नया जरिया मिल चूका है। खास बात यह है कि इस OTT प्लेटफॉर्म पर USER से किसी भी तरह का सब्सक्रिप्शन शुल्क नहीं लिया जायेगा। एंड्राइड या IOS यूजर इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद, अपनी पसंद के चैनल्स, फिल्में, या लाइव इवेंट्स स्ट्रीम कर सकते हैं।
चलिए अब आपको बताते हैं कि इस OTT प्लेटफार्म Waves पर आपको क्या कुछ खास मिलने वाला है.
लाइव चैनल्स:
Waves पर लगभग 40 लाइव चैनल्स मिलेंगे, जिसमें B4U, ABZY, SAB ग्रुप और 9X मीडिया जैसे कई नेटवर्क्स शामिल हैं। इसके अलावा, न्यूज़ चैनल्स में इंडिया टुडे, न्यूज नेशन, रिपब्लिक, ABP न्यूज, न्यूज24 और NDTV इंडिया भी इस प्लेटफॉर्म पर देखे जा सकते हैं। साथ ही, सभी दूरदर्शन और आकाशवाणी चैनल्स भी इस ऐप पर उपलब्ध हैं। ऐप इंस्टॉल करने के बाद, उपयोगकर्ता अपनी पसंद के चैनल्स, फिल्में, या लाइव इवेंट्स स्ट्रीम कर सकते हैं।
कंटेंट का विविधता:
लाइव टीवी के अलावा, Waves पर कई धमाकेदार फ़िल्में भी मिल जाएँगी. जिसमें आरक्षण, वन डे, द इम्पॉसिबल, एलिस डार्लिंग जैसी कई फ़िल्में शामिल हैं. वहीँ टीवी शो, गेम्स और लाइव इवेंट्स का मजा भी आप ले पाएंगे। यानी एक हीं प्लेटफार्म पर कई तरह के कंटेंट उपलब्ध हैं, जिससे यूजर्स को कहीं और जाने की जरूरत नहीं होगी. इस प्लेटफॉर्म को भारतीय संस्कृति और विरासत के संरक्षण और इसके प्रचार के लिए भी खास रूप से डिजाईन किया गया है। जिसे देश भर में लोग आसानी से अपने घरों में देख सकेंगे.
तकनीकी विशेषताएँ:
Waves OTT प्लेटफॉर्म का इंफ्रास्ट्रक्चर RailTel द्वारा और क्लाउड सेवाओं के लिए AWS का उपयोग किया गया है। यह प्लेटफॉर्म SD, HD और 4K जैसे विभिन्न रिज़ॉल्यूशन को सपोर्ट करता है और जिससे 10 मिलियन दर्शक आसानी से जुड़ सकेंगे.
रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल:
इसका एक रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल प्रसार भारती ने पेश किया है. यदि इसमें कोई ब्रॉडकास्टर्स भाग लेते हैं तो उन्हें प्लेटफॉर्म पर मिलने वाले विज्ञापन राजस्व का 65% हिस्सा मिलेगा और प्रसार भारती 35% हिस्सा अपने पास रखेगी.
IFFI गोवा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च:
प्रसार भारती ने अपना OTT प्लेटफॉर्म Waves 55वें IFFI (गोवा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल) में लॉन्च किया। जिसके बारे में प्रसार भारती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी दी, जिसमें यह भी बताया गया कि Waves क्लासिक कंटेंट और कंटेम्परेरी प्रोग्रामिंग का मिश्रण पेश करेगा, ताकि पुरानी यादों को ताजा किया जा सके और डिजिटल रुझानों को अपनाया जा सके। इस पर मिलने वाली सभी सुविधाएँ 12 से ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध होंगी, और डिजिटल अनुभव भारतीय इथॉस को एडवांस तरीके से प्रस्तुत करेगा, जिसमें यूजर–फ्रेंडली इंटरफेस होगा।
क्या Waves नेटफ्लिक्स, जियो सिनेमा को चुनौती देगा?
बाजार में पहले से ही नेटफ्लिक्स, जियो सिनेमा, प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, जी5, और सोनी लिव जैसे कई प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म्स हैं। हालांकि, Waves के लॉन्च के बाद, इन प्लेटफॉर्म्स के लिए एक नया कम्पटीटर सामने आ गया है, जो खासतौर पर भारतीय दर्शकों के लिए आकर्षक हो सकता है।