बिहार की बेटी ने अपनी लगन और अदम्य साहस के आगे कभी आर्थिक तंगी को नहीं आने दिया. पिता पेशे से बिजली मिस्त्री है. पांच भाई बहनों का पूरा परिवार है यह परिवार एक कमरे में अपना गुजर बसर करता है. प्रियंका सभी भाई बहनों में सबसे बड़ी है. पूर्वी चंपारण के मधुबन की रहने वाली प्रियंका कुमारी का बीपीएससी में 101 वां रैंक आया है. पूरा परिवार अपनी बेटी की सफलता से खुश है.
प्रियंका ने यह कामयावी 22 साल की उम्र में हासिल कर ली है. प्रियंका ने अपने परिवार के साथ प्रदेश का भी नाम रौशन किया है। प्रियंका अब एसडीओ बनेगी.
प्रियंका के पिता के पास इतना पैसा नहीं था कि वे अपनी बेटी को बाहर पढ़ा सके. प्रियंका ने सेल्फ स्टडी के दम पर पहले बीडीयो और उसके बाद एसडीओ के पद पर चयन हुआ है.
प्रियंका की इच्छा है कि देश की सबसे बड़ी परीक्षा में बैठना और उसमें सफलता हासिल करना है. फिलहाल प्रियंका भागलुपर में BDO पद की ट्रेनिंग ले रही है.