हाल ही में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंधाना द्वारा बनाई गई फिल्म पुष्पा लोगो के बीच काफी चर्चे में हैं ऐसे में कई एक्टर और क्रिकेटर द्वारा भी इस फिल्म की डायलॉग डिलीवरी की जा रही है, डेविड वार्नर से लेकर रवीन्द्र जडेजा , शिखर धवन और हार्दिक पांड्या तक इस मूवी की डायलॉग डिलिवरी करते नजर आ रहे हैं यही नहीं पांड्या तो पांड्या उनकी नानी भी पुष्पा के क्रेज से वांछित नहीं हैं जी हाँ पांड्या भी ‘पुष्पा:द राइज’ फिल्म के फैन हो गए हैं और वो भी बाकी क्रिकेटरों की तरह इस फिल्म की डायलॉग डिलीवरी करते नज़र आ रहे हैं और वो भी अपनी नानी के साथ ।
https://www.instagram.com/reel/CZL7EjEl2cL/?utm_medium=copy_link
दरअसल हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें आप देख सकते हैं कि वो अपनी नानी के साथ श्रीवल्ली गाने पर डांस कर रहे हैं । इस वीडियो के कैप्शन में होने लिखा है “मेरी अपनी पुष्पा नानी” इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यही नहीं इस वीडियो पर अल्लू अर्जुन का भी कमेन्ट आया है । साउथ बॉलीवुड स्टार अल्लू अर्जुन लिखते हैं ” बहुत ही प्यारा, इसके लिए मेरा प्यार और सम्मान”
https://www.instagram.com/reel/CZBFiSBF8fV/?utm_medium=copy_link
हार्दिक पांड्या की मैच अपडेट की बात करू तो नई आईपीएल टीम अहमदाबाद ने उन्हें टीम की कप्तानों की जिम्मेदारी दी है इस बार ipl 2022 में वो अहमदाबाद की तरफ से खेलेंगे।