PVC Aadhaar Card: मात्र इतने रूपए में बनेगा हाईटेक आधार कार्ड, UIDAI ने यूजर्स को दी सुविधा
UIDAI यूजर्स को दे रहा सलाह
PVC Aadhaar Card: आधार कार्ड (aadhaar card) भारत सरकार द्वारा जारी किया गया एक 12 अंकों का यूनिक पहचान नंबर है जो आपके बायोमेट्रिक डेटा (उंगलियों के निशान और आंखों की पुतली) से जुड़ा होता है, आज के समय में सरकार से संबंधित किसी भी काम के लिए आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जैसे– बैंक खाता खोलना, मोबाइल कनेक्शन लेना, इनकम टैक्स रिटर्न भरना, सरकार के किसी भी योजना में आवेदन करना, आदि. बिना आधार कार्ड के यह तमाम कार्य पूरे नहीं हो सकते हैं. आमतौर पर मिलने वाला आधार कार्ड मोटे कागज़ का बना होता है, जिसपर प्रिंट कराकर लेमिनेशन किया जाता है. ऐसे में इस आधार कार्ड की लाइफलाइन कम होती है. इतना ही नहीं, ग़लती से गीला हो जाने पर यह आधार कार्ड गलकर नष्ट भी हो सकता है तथा पर्स या वॉलेट में रखे–रखे फट भी सकता है. ऐसे में UIDAI यूजर्स को पीवीसी आधार कार्ड बनवाने की सलाह दे रहा है.
50 रूपए में मिलेगा पीवीसी आधार
पीवीसी आधार कार्ड ऐसा हाईटेक आधार कार्ड है, जो ना फटेगा और ना ही गलेगा. आपको बता दें कि सिर्फ़ 50 रूपए ख़र्च करके आप यह हाईटेक आधार कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. लोगों के साथ अक्सर ऐसा होता है कि आधार कार्ड जेब में रखे–रखे मुड़ जाता है या फट जाता है और ज़रूरी काम काम के समय परेशानी होती है. इस तरह की परेशानी के निवारण के लिए UIDAI ने यूजर्स को पीवीसी आधार कार्ड बनवाने की सुविधा प्रदान की है. UIDAI लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को इसे बनवाने की सलाह दे रहा है. ये हाईटेक आधार कार्ड ATM या क्रेडिट कार्ड की तरह ही मज़बूत होता है. जिसके गलने और मुड़ने का कोई डर ही नहीं होगा. इसमें कई सारे हाईटेक फीचर्स भी होंगे. पीवीसी आधार कार्ड में आधुनिक सिक्योरिटी फीचर्स भी है. इस नए कार्ड में सिक्योरिटी के लिए एक होलोग्राम, गिलोचे पैटर्न, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. अब इस नए पीवीसी आधार कार्ड से क्यूआर कोड के द्वारा कार्ड वेरिफिकेशन भी आसान हो गया है.
एक ही नंबर से होगा कार्ड ऑर्डर
UIDAI ने ट्विटर प्लेटफार्म पर एक पोस्ट के ज़रिए आधार कार्ड यूजर्स को पीवीसी आधार कार्ड बनवाने की सलाह दी है. पोस्ट में UIDAI ने लिखा है, ‘आधार पीवीसी कार्ड एक वॉलेट साइज़ का कार्ड है, जो पहले से कहीं ज़्यादा सुरक्षित है और इसे सिर्फ़ 50 रूपए में ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है. इसके बाद नया आधार स्पीडपोस्ट के ज़रिए आपके एड्रेस पर भेज दिया जाएगा.’ UIDAI ने बताया है कि पीवीसी आधार कार्ड को बनवाने का प्रोसेस बहुत आसान है. कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के ज़रिए पीवीसी आधार कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं तथा इसे अपने एड्रेस पर मंगवा भी सकते हैं. पीवीसी आधार कार्ड को मंगवाने के लिए 50 रूपए में स्पीड पोस्ट का ख़र्च भी शामिल है. अलग से कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है. कोई भी व्यक्ति अपने परिवार के अन्य सदस्यों का पीवीसी कार्ड अगर मंगवाना चाहता है तो इसके लिए अलग–अलग नंबरों से संपर्क करने की ज़रूरत नहीं है. अब एक ही नंबर से कार्ड को ऑर्डर करने की सुविधा उपलब्ध है.
Also read: Bihar Smart Meter: बैलेंस ख़तम होने के बाद भी नहीं गुल होगी बिजली, बस करना होगा यह काम