QR Code Scan: ऑनलाइन पेमेंट के लिए करते हैं QR कोड स्कैन, लेकिन नहीं जानते होंगे ये बातें
क्या है QR Code?
QR Code Scan: QR कोड हम सभी के रोज़मर्रा की ज़िंदगी का एक हिस्सा बन चुका है. ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए, किसी प्रोडक्ट से सम्बंधित जानकारी के लिए, किसी वेबसाइट की लिंक हो या किसी अन्य डिज़िटल सेवा का इस्तेमाल करना हो, QR कोड ने डिज़िटल दुनिया को बहुत सरल और सुलभ बना दिया है. स्मार्टफ़ोन के इस दौर में डिज़िटल क्रांती QR कोड की वजह से ही तेज़ रफ़्तार से बढ़ रही है. बता दें कि QR कोड का फुल फॉर्म Quick Response कोड होता है. QR कोड को 1994 में जापानी कंपनी डेंसो वेव ने विकसित किया था. QR कोड को ख़ासतौर से तेज़ी से स्कैन और एक्सेस करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. QR कोड में ही बहुत सारी जानकारियां छोटे–छोटे काले और सफ़ेद स्कैनर बॉक्स में छिपी हुई होती हैं. इसे स्कैन कर के स्मार्टफ़ोन से आसानी से पढ़ सकते हैं. QR कोड एक ऐसा 2D कोड है, जिसमें मैट्रिक्स फॉर्मेट में सारी जानकारी स्टोर रहती है. QR कोड हॉरिजॉन्टल और वर्टीकल, दोनों ही तरह से जानकारी को सेट किया जा सकता है. इससे बारकोड ज़्यादा से ज़्यादा डेटा स्टोर कर सकता है. QR कोड को जब स्मार्टफ़ोन के कैमरे से फोकस करते हैं तब फ़ोन का कैमरा इनबिल्ट QR स्कैनर या फ़िर QR स्कैनिंग ऐप उसे तुरंत डिकोड कर लेता है और हमें जानकारी दे देता है.
QR Code का महत्त्व
QR कोड में कई सारी जानकारी एक साथ स्टोर कर के रखी जा सकती है. जिसे URL, टेक्स्ट, ईमेल एड्रेस, फ़ोन नंबर आदि. QR कोड में डिज़िटल पेमेंट करने के लिए बैंक अकाउंट की जानकारी, UPI ID या वर्चुअल पेमेंट एड्रेस जैसे डिटेल्स मौजूद होते हैं. ये डिज़िटल पेमेंट की प्रक्रिया को और भी आसान बना देते हैं. बदलते समय में QR कोड ने सभी की ज़िंदगी में बहुत बड़ी सुविधा उपलब्ध करा दी है. सबसे पहले तो QR कोड का ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए बड़ा योगदान रहा है. आम लोग बेफ़िकर होकर कहीं भी कैशलेस जा सकते हैं. वर्तमान समय में सभी जगहों पर QR कोड को स्कैन कर के चंद मिनटों में पेमेंट किया जा सकता है. यह आसान तो है ही, साथ में इससे नकद रखने की झंझट भी ख़तम हो जाती है. QR कोड का उपयोग किसी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए भी किया जा सकता है. किसी भी प्रोडक्ट की जानकारी जैसे उसकी गुणवत्ता, मैन्युफैक्चरिंग डेट, आदि जानने के लिए उस प्रोडक्ट के पैकेजिंग पर QR कोड स्कैन कर के ये तमाम जानकारियां हासिल की जा सकती है.
QR Code का भविष्य
QR कोड कांटेक्टलेस सेवाएं भी देता है. COVID-19 की महामारी के दौरान लोग एक–दूसरे के संपर्क में आने से बच रहे थे. उस समय ज़्यादातर पेमेंट ऑनलाइन ही हो रहे थे. यहां तक COVID-19 की महामारी के बाद भी लोग किसी रेस्टोरेंट में मेन्यू देखने के लिए, या होटल में चेक–इन करने के लिए QR कोड का ही इस्तेमाल कर रहे थे. इतना ही नहीं, कई सारे प्रोफेशनल्स व्यक्ति भी अब QR कोड का इस्तेमाल अपने विजिटिंग कार्ड्स पर करते हैं. कोड को स्कैन करते ही फ़ोन की स्क्रीन पर उस व्यक्ति की सोशल मीडिया प्रोफाइल या वेबसाइट ओपन हो जाती है. इससे नेटवर्किंग का काम बहुत आसानी से हो जाता है. सिर्फ़ वर्तमान में ही नहीं, बल्कि QR कोड भविष्य में भी अपनी उपयोगिता हर तरफ़ फैला देगा. आने वाले समय में QR कोड के माध्यम से ई–कॉमर्स, हेल्थकेयर, एजुकेशन और एंटरटेनमेंट में नए तरीक़े की सेवाएं उपलब्ध करायी जा सकती है. जैसे हेल्थकेयर सेक्टर में QR कोड को स्कैन करके पुराने मरीज़ों की मेडिकल हिस्ट्री को देखा जा सकता है.