रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने से पहले जान लें ये नियम, नहीं तो हो सकती है कानूनी कार्यवाई !
भारतीय शादियाँ हो, या कोई भी त्यौहार, नाच और गाने के बिना तो संभव ही नहीं है, और डीजे के उपयोग के बिना तो पूरी हो ही नहीं सकती हैं. भारत में कोई त्यौहार हो, या पार्टी का अवसर, डीजे चलाना तो अनिवार्य है. और भारतीय शादियाँ तो डीजे के बिना अधूरी मानी जाती है. भारत में डीजे के बिना कोई भी ख़ुशी का मौका अधुरा लगता है, वंही, डीजे चलाने के बाद खुशियाँ भी डबल हो जाती है. एक तरफ जंहा, डीजे भारत में लोगों के हर ख़ुशी के अवसर पर होना अनिवार्य है, तो वंही, डीजे के इस्तेमाल को लेकर भारत में कई क़ानून बनाये गए हैं. भारत के ही कानून के अनुसार रात 10 बजे के बाद डीजे चलाने पर प्रतिबन्ध है. और अगर कोई ऐसा करते पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाई की जा सकती है.
भारतीय संविधान के अनुसार देश के नागरिकों के पास कुछ मौलिक अधिकार है,. जिनमे ध्वनि प्रदुषण मुक्त वातावरण में रहने का अधिकार भी शामिल है. और इसमें कोई भी खलल नहीं डाल सकता है. और इसी मौलिक अधिकार को बचाने के लिए भारत में ध्वनि प्रदूषण विनियमन और नियंत्रण क़ानून 2000 के अंतर्गत रात 10 बजे के बाद सुबह 6 बजे तक डीजे के इस्तेमाल पर पाबन्दी है. अगर कोई व्यक्ति रात के 10 बजने के बाद डीजे या कोई अन्य लाउड स्पीकर चलता है, तो ऐसे में उसके खिलाफ IPC की धारा 290 और 291 के तहत केस दर्ज करवाया जा सकता है. IPC की धारा 290 और 291 के तहत रात 10 बजे के बाद डीजे चालने पर जेल और जुर्माना दोनों का प्रावधान है. भारत में रात 10 बजे के बाद डीजे या किसी भी लाउडस्पीकर के उपयोग पर पाबंदी है, मगर ऐसा करने के उपर कोई बाध्यता नहीं है, इसका मतलब है, की कुछ नियमो का पालन करके पार्टियों या शादियों के दौरान रात 10 बजे के बाद भी डीजे का उपयोग किया जा सकता है. अगर आप भी आपने क्षेत्र में अपने परिवार के किसी मेंबर की शादी में या किसी पार्टी में डीजे और लाउडस्पीकर का उपयोग करना चाहते हैं, मगर आपको डर है, कि ऐसा करने से आप क़ानून को तोड़ने वालों में शामिल हो जायेंगे और अगर किसी ने शिकायत कर दी तो, आप परेशानी में पड़ सकते है, आपको यह नियम जरूर जान लेना चाहिए. इससे आप अपने घर की शादियों और फंक्शंस में डीजे का इस्तेमाल भी बिना किसी फ़िक्र के कर सकेंगे और आप पर कोई केस भी नहीं दर्ज करवा सकेगा. इसके लिए आपको डीजे के उपयोग से जुड़े कुछ नियम को जानना जरूरी है. रात 10 बजे के बाद कुछ नियमो का पालन करते हुए डीजे का उपयोग किया जा सकता है. इसमें डीजे की आवाज को उस लेवल तक रखना होता है, जिससे किसी को भी परेशानी ना हो, अगर आप 10 बजे के बाद भी डीजे का उपयोग करना चाहते हैं, तो इसके लिए डीजे के साउंड को 70 डेसिबल से कम रखना होगा. इससे ज्यादा करने पर आपके खिलाफ शिकायत दर्ज की जा सकती है. वंही, 70 डेसिबल तक साउंड रखकर आप डीजे का इस्तेमाल रात 10 बजे के बाद भी 2 घंटे तक कर सकते है.
वंही, अगर किसी क्षेत्र मे कोई व्यक्ति ज्यादा आवाज में डीजे या लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करता है, तो, उसके खिलाफ सीधे कोर्ट जाया जा सकता हैं. जिसमे उस व्यक्ति के खिलाफ आर्टिकल 32 के तहत सुप्रीम कोर्ट से कार्यवाई की मांग की जा सकती है. वंही, आर्टिकल 226 के तहत हाई कोर्ट जाकर भी केस दर्ज किया जा सकता है.