Placeholder canvas

रेलवे ने जनरल टिकट बुकिंग सिस्टम में किया बड़ा बदलाव, जाने क्या ?

Bihari News

भारतीय रेलवे के द्वारा आय दिन यात्रियों को सहूलियत पहुंचाने के लिए नए नियम बनाये जाते है तो वहीं कई नियमों में बदलाव भी किया जाता हैं. इसी बिच रेलवे के द्वारा एक और ऐसे बदलाव किये गए है जिसे जानकार ट्रेन से यात्रा करने वाले लोग खुश हो जायेंगे. बता दे कि एक बार फिर रेलवे के द्वारा टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया गया हैं. इस बदलाव के तहत रेलवे के द्वारा unreserved ticket system मोबाइल एप से होने वाले जनरल टिकट की बुकिंग सिस्टम के दायरे को बढ़ा दिया गया हैं. जनरल टिकट बुकिंग सिस्टम के दायरे को बढ़ाये जाने के बाद पहले नन सब अरबन एरिया के रेल यात्री जहां 5 किमी तक ही जनरल टिकट की बुकिंग करवा सकतें थे, वहीं अब वे 20 किमी तक की दुरी से जनरल टिकट की बुकिंग करवा सकतें हैं. इसके साथ ही सब अरबन एरिया के लोग भी दो से 5 किलोमीटर तक की दुरी में रह कर जनरल टिकट बुकिंग करवा सकतें हैं.आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पटना समेत कई स्थान है , जिसे नन सब अरबन एरिया में शामिल किया गया हैं. जिनमें भागलपुर, बांका, जमालपुर, साहिबगंज सहित साहिबगंज-भागलपुर-किउल और भागलपुर-मंदारहिल-हंसडीहा सेक्शन के सभी स्टेशन आते हैं. वहीं अरबन एरिया में कोलकाता, मुंबई, दिल्ली, और चेन्नई जैसे शहर आते हैं. बताते चले कि unreserved ticket system से यात्रियों को प्लेटफ़ॉर्म टिकट , मंथली पास और सीजन टिकट खरीदने में आसानी होती हैं. इस एप का इस्तेमाल करने से यात्रियों का समय बचता है और वे टिकट बूथों पर लम्बी लाइनों से बच जातें हैं.अगर आप भी इस एप से जनरल टिकट बुकिंग करवाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर से UTS एप यानी कि unreserved ticket system को डाउनलोड करना होगा. इसके बाद इसमें आपको , आपके बारे में मांगी गयी जानकारी को भरना होगा , जिसमें आपको आपका नाम, मोबाइल नंबर, और आईडि कार्ड नंबर दर्ज करना होगा. इस स्टेप को करते ही इस एप पर आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा , जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा यानी कि वन टाइम पासवर्ड. इसके बाद आपको OTP डालकर साइन अप करना होगा. जिसके बाद आपका आईडि और पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा. इसके बाद आप UTS लॉग इन कर अपने अनुसार अपनी टिकट बुक कर सकतें हैं. टिकट बुकिंग करने के दौरान आपको मेनू से नॉर्मल टिकट बुकिंग का चयन करना होगा. उसके बाद आप अपने अनुसार वहां प्रस्थान और आगमन स्टेशन के नाम और कोड को दर्ज कर, टिकट का प्रकार चुने . इसके बाद आपकी टिकट बुकिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. लेकिन इस बिच इस बात का ध्यान रखें कि जब आपसे अंतिम चरण के दौरान टिकट के प्रकार पूछे जाते हैं, उस समय आपकी फोन के स्क्रीन पर तिन ऑप्शन दिखाई देते हैं. जिनमें पहला ऑप्शन एक्सप्रेस होता है तो वहीं दूसरा ऑप्शन पोस्टल या पैसेंजर होता हैं. जहां आप अपने अनुसार अपने टिकट के प्रकार का चयन कर टिकट बुकिंग कर सकतें हैं.

Leave a Comment