railway recruitment 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड ने 11 हजार से भी अधिक पदों पर निकाली भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से नॉन टेक्निकल के पदों पर भर्ती निकाली है. यह भर्ती कुल 11558 पदों के लिए है. इस भर्ती के तहत स्टेशन मास्टर, टीसी, ट्रेन क्लर्क और जूनियर क्लर्क (railway job) जैसे पदों पर भर्ती की जाएगी. आवेदन प्रक्रिया 14 सितम्बर से शुरू होंगे और आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 अक्टूबर होगी. इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbapply.gov.in/#/auth/landing पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे. जो उम्मीदवार SC,ST, अल्पसंख्यक समुदाय, आर्थिक रूप से कमजोर, महिला, ट्रांसजेंडर, भूतपूर्व सैनिक और दिव्यांग वर्ग के लोगों को 250 रुपये देने होंगे.

rail recruitment 2024

भर्ती के लिए योग्यता:

इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो जरुरी है कि आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से बारहवीं या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन पास किया हो. बारहवीं पास वालों के लिए जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट के 990 पद हैं. एकाउंट्स क्लर्क के 361 पद हैं. ट्रेन क्लर्क के 72 और वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क के 2022 पद (railway recruitment 2024) शामिल हैं. वहीँ ग्रेजुएशन पास वालों की बात करें तो गुड्स ट्रेन मेनेजर के 3144 पद, मुख्य वाणिज्य सह टिकट पर्यवेक्षक 1736 पद, वरिष्ठ लिपिक सह टाइपिस्ट के 732 पद, जूनियर अकाउंट अस्सिस्टेंट कम टाइपिस्ट के 1507 पद और स्टेशन मास्टर के 994 पद शामिल हैं.

railway recruitment

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए. वहीँ अधिकतम आयु सीमा कुछ पदों के लिए 33 वर्ष और कुछ पदों के लिए 36 वर्ष निर्धारित की गई है. भर्ती से सम्बंधित सटीक और अधिक जानकारी के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट को देखें. आधिकारिक वेबसाइट हमने अपने डिस्क्रिप्शन बॉक्स में भी दे रखा है. अधिसूचना आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर देखने को मिल जाएगी. हालाँकि भर्ती 14 सितम्बर से शुरू होगी.

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन एग्जाम स्टेज 1, ऑनलाइन एग्जाम स्टेज 2, टाइपिंग टेस्ट या ऐप्टीट्युड टेस्ट, डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से होगा.

आवेदन लिंक: https://www.rrbapply.gov.in/#/auth/landing

ये भी पढ़ें: Economy class:अगर जेब में पैसे है तो फ्लाइट के बिज़नस क्लास में हीं करे सफ़र, जानें इकॉनमी की तुलना में बिज़नस क्लास क्यों है बेहतर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *