Reliance Jio 5G: Jio का नया रिकॉर्ड, ग्राहकों को दे रहा सबसे तेज़ इंटरनेट, अन्य टेलिकॉम कंपनियां हैं पीछे

रिलायंस जियो है सबसे तेज़

Reliance Jio 5G: रिलायंस जियो (reliance jio) ने अपने ग्राहकों को सबसे तेज़ 5G इन्टरनेट देने में दूसरी टेलिकॉम कंपनियों को बहुत पीछे छोड़ दिया है. जियो, एयरटेल और अन्य टेलिकॉम कंपनियों की अपेक्षा में अपने ग्राहकों को काफ़ी तेज़ 5G इन्टरनेट की सर्विस दे रहा है. देशभर में रिलायंस जियो 5G कवरेज देने के मामले में लगातार प्रथम स्थान प्राप्त कर रहा है. जियो कंपनी अपने कस्टमर्स के लिए फ़ास्ट नेटवर्क उपलब्ध कराने में बहुत सफ़ल रहा है, वही दूसरी कंपनियां जियो से अभी भी काफ़ी पीछे है. हाल ही में आई ओपन सिग्नल की रिपोर्ट के अनुसार, जियो को 5G उपलब्धता की कैटेगरी में 66.7% स्कोर प्राप्त हुआ है. एयरटेल की तुलना में जियो को 42 परसेंटेज पॉइंट एक्स्ट्रा मिले हैं. बता दें कि 5G उपलब्धता की कैटेगरी में एयरटेल का स्कोर केवल 24.4% है.

कमाल की है डाउनलोड स्पीड

जियो का परफॉरमेंस डाउनलोड स्पीड एक्सपीरियंस कैटेगरी में भी अन्य टेलिकॉम कंपनियों की अपेक्षा में बहुत कमाल का है. जियो के कस्टमर्स को कुल औसत डाउनलोड स्पीड लगभग 89.5Mbps मिलती है, जो कि एयरटेल के कुल औसत डाउनलोड स्पीड 44.2Mbps से क़रीबक़रीब दोगुनी ज़्यादा है. बात करते हैं अब Vi यानी कि वोडाफ़ोनआइडिया की. वोडाफ़ोनआइडिया की कुल औसत डाउनलोड स्पीड 16.9Mbps है, जिसकी वजह से ये टेलिकॉम कंपनियों में जियो और एयरटेल के बाद तीसरे स्थान पर आता है. वही , बीएसएनएल इन सबमें सबसे पीछे है. बीएसएनएल की औसत डाउनलोड स्पीड सिर्फ़ 3.1Mbps है. कस्टमर्स के लिए इंटरनेट सर्फिंग, बड़ी और हैवी फाइल डाउनलोड करने के लिए, विडियो देखने और म्यूजिक सुनने के लिए इन्टरनेट की डाउनलोड स्पीड ही सबसे ज़्यादा ज़रूरी होती है.

एयरटेल से आगे है जियो

जियो ने ओवरऑल कवरेज एक्सपीरियंस की कैटेगरी में भी अपनी धाक जमा ली है. जियो ने ओवरऑल कवरेज एक्सपीरियंस की कैटेगरी में 10 अंकों में 9 अंकों के साथ ख़िताब जीत लिया है. जबकि कवरेज एक्सपीरियंस की कैटेगरी में एयरटेल जियो से काफ़ी पीछे है. एयरटेल को 7.1 अंक मिले हैं. वही, Vi को ओवरऑल कवरेज एक्सपीरियंस की कैटेगरी में 3.7 अंक दिए गए हैं. इसमें सबसे अंतिम स्थान बीएसएनएल को प्राप्त हुआ है. बीएसएनएल को कवरेज एक्सपीरियंस की कैटेगरी में 1.2 अंक ही प्राप्त हुए हैं. जियो अपनी प्रतिद्वंदी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल से स्टेबल कनेक्शन या कंसिसटेंसी के मामले में भी आगे है. जियो का स्कोर 66.5 फ़ीसदी है, जबकि एयरटेल का स्कोर 63.3 फ़ीसदी है. TRAI के आंकड़ों के हिसाब से, वायरलेस सेगमेंट में रिलायंस जियो सबसे टॉप पर है. रिलायंस जियो कंपनी का कुल कस्टमर बेस 472.42 मिलियन है. एयरटेल का स्थान भारत में जियो के बाद दूसरे स्थान पर आता है. एयरटेल के पास 267.57 मिलियन का कस्टमर बेस है. कस्टमर बेस के कैटेगरी में जियो और एयरटेल के बाद Vi और दूसरी अन्य कंपनियों का स्थान आता है.

Also read: Jio New 4G Phone: Jio ने दिवाली से पहले दिया शानदार ईनाम, लॉन्च किये 2 नए 4g फ़ोन, क़ीमत जानकार रह जायेंगे दंग 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *