Resignation of Shivdeep Lande: बिहार के सिंघम आईपीएस ने दिया अपने पद से इस्तीफ़ा, क्या शामिल होंगे किसी पार्टी में?

शिवदीप लांडे का इस्तीफ़ा

Resignation of Shivdeep Lande: बिहार कैडर (Bihar Cader) के होनहार आईपीएस (IPS) अधिकारी शिवदीप लांडे ने आज अपने पद से इस्तीफ़ा (resign) दे दिया है. आईपीएस शिवदीप लांडे की गिनती सुपरकॉप (supercop) में की जाती है. बिहार में शिवदीप लांडे सिंघमके नाम से मशहूर है. शिवदीप लांडे ने अपना इस्तीफ़ा ईमेल भेज कर दिया है और इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ऑफिसियल फेसबुक पेज के ज़रिए सबको दिया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे हाल ही में पूर्णिया में आईजी के पद पर कार्यरत किये गए थे. दो हफ़्ते पहले ही उन्होंने आईजी के पद को संभाला था. हालांकि, उनके अचानक ही इस्तीफ़ा देने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है. आईजी शिवदीप लांडे ने अभी सिर्फ़ इतना ही बताया है कि उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफ़ा दिया है और यह भी कहा कि वह अब भी बिहार में ही रहेंगे. बिहार ही उनकी कर्मभूमि है. शिवदीप लांडे के इस तरह से इस्तीफ़ा देने पर तरह तरह की बातें बनायीं जा रही हैं और अनुमान लगाये जा रहे हैं. बता दें कि उनके इस्तीफ़ा को मंज़ूरी मिलने की प्रक्रिया में अभी कुछ वक़्त भी लग सकता है.

बिहार के ‘सिंघम’

मूल रूप से शिवदीप लांडे महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. वें 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. बिहार के अलगअलग जिलों में शिवदीप लांडे ने अपना योगदान दिया है. उन्होंने कई जिलों में एसपी के पद का कार्यभार संभाला है. पटना, पूर्णिया, अररिया और मुंगेर में शिवदीप लांडे एसपी रह चुके हैं. पटना में जब शिवदीप लांडे एसपी के पद पर विराजमान हुए, तब अक्सर वें चर्चाओं में घिरे रहते थे. देखते ही देखते उनकी ऐसी छवि बन गयी की लोगों के समक्ष वें सिंघमनाम से प्रसिद्ध हो गए. आईजी शिवदीप लांडे की व्याख्या तेज़तर्रार आईपीएस अफ़सरों में होती है. मगर उनके इस तरह से अकस्मात इस्तीफ़ा दे देने से हलचल सी मच गयी है. हाल ही में, चंद दिनों पहले राज्य की एक और चर्चित महिला आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा ने भी त्यागपत्र दे दिया था. उन्होंने भी इसकी वजह निजी कारणों को ही बताया था.

क्या शामिल होंगे पार्टी में

महाराष्ट्र के रहने वाले शिवदीप लांडे अब बिहार में रहकर आगे क्या करने वाले हैं या क्या करेंगे, इसकी जानकारी अभी तक किसी को नहीं है. लेकिन उनके इस्तीफ़ा दे देने से कई तरह के अनुमान लगाये जा रहे हैं. ऐसी अटकलें उड़ रही है कि शायद वो बिहार में विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. चूंकि, उन्होंने यह साफ़ कह दिया है कि वह बिहार में ही रहेंगे, यहीं उनकी कर्मभूमि है. आख़िरकार, किस क्षेत्र में वह योगदान देंगे? यह सवाल हर किसी के मस्तिष्क पर छप चुका है. सिंघम जैसी पहचान वाले शिवदीप लांडे के लिए ऐसे अनुमान लगाये जा रहे हैं कि कहीं वह भारतीय जनता पार्टी या फ़िर जन सुराज पार्टी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, शिवदीप लांडे ने ख़ुद से सामने आकर इस विषय में अभी तक कुछ भी नहीं कहा है.

Also read: Railway Rules for Waiting Ticket Passengers: वेटिंग टिकेट पर यात्रा करना पड़ेगा महंगा, रेलवे ने लागू किये सख़्त नियम

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *